MPPSC ने बढ़ाई मुख्य परीक्षा की तारीखें, MP इलेक्शन है वजह, जानें नई डेट
MP Election 2023: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी गई है, इससे सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) की मुख्य परीक्षाओं पर पड़ता, क्योंकि ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर माह में प्रस्तावित हैं. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया. इसे देखते हुए राज्य लोक सेवा आयोग ने यह निर्णय लिया […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी गई है, इससे सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) की मुख्य परीक्षाओं पर पड़ता, क्योंकि ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर माह में प्रस्तावित हैं. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया. इसे देखते हुए राज्य लोक सेवा आयोग ने यह निर्णय लिया है कि जो परीक्षा और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होने वाला था, उसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सभी परीक्षाएं जस की तस हाेंगी.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि उसकी वर्तमान में निर्वाचन की व्यवस्था और परीक्षा केंद्रों के उपलब्धता के अलावा सुरक्षा को देखते हुए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है.
आर पंचभाई ने बताया कि अब मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा, जो पहले 30 अक्टूबर से लेकर के 4 नवंबर के बीच इस परीक्षा का आयोजन होना था. जिसकी नई तिथियां घोषित की गई हैं. आर पंचभाई ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 13000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, परीक्षा की तारीख आगे बढ़ने से छात्र अच्छे से अपने विषय की तैयारी कर सकेंगे और उनका परफॉर्मेंस भी बेहतर होगा.
पिछले हफ्ते ही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयेाग ने आगामी भर्ती परीक्षाओं की डेट घोषित की थी. बीते शुक्रवार को देर शाम जारी नोटिस में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 और राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 समेत कुल 13 परीक्षाओं का टाइम टेबल रिलीज कर दिया गया है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब आयोग की ओर से अगले साल होने वाली परीक्षाओं के लिए भी कैलेंडर शेड्यूल जारी किया गया था. हालांकि चुनावों को देखते हुए राज्य लोक सेवा आयोग ने केवल 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होने वाली मुख्य परीक्षा 2022 को आगे बढ़ाया है.