PEB की परीक्षाओं के लिए अब सिर्फ एक बार देना होगा आवेदन शुल्क, आदेश जारी
Mp News: चुनावी साल में CM शिवराज हर तरह से वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए लगे हुए हैं. 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत में पहुंचे थे. आने वाले समय में एमपी में चुनाव से पहले युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए […]
ADVERTISEMENT
Mp News: चुनावी साल में CM शिवराज हर तरह से वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए लगे हुए हैं. 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूथ महापंचायत में पहुंचे थे. आने वाले समय में एमपी में चुनाव से पहले युवाओं को अपने पाले में लाने के लिए बड़ा दाव चला था. उन्होनें घोषणा की थी कि अब सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. अब सिर्फ एक बार आवेदन शुल्क लगेगा, जो सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन में भी मान्य होगा. इस घोषणा के बाद आज आदेश जारी कर दिया है.
आदेश में बताया गया है कि अब वन टाइम परीक्षा शुल्क देना होगा. कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी. इसके लिए आपको एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेान कराना होगा. जिसके बाद आपको पहली परीक्षा के लिए आवेदन भरते समय परीक्षा और पोर्टल शुल्क देना होगा. जो 1 साल तक के लिए मान्य होगा.
जनता सीएम शिवराज को फेंकेगी तो भोपाल के तालाब में नजर आएंगे’
खिलचीपुर विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज को चोर तक कह डाला. प्रियव्रत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज को पांचवी मंजिल से जनता फेंकेगी तो सीधे भोपाल के तालाब में नजर आएंगे.
पूरी खबर यहां पढ़ें: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, ‘ जनता सीएम शिवराज को फेंकेगी तो भोपाल के तालाब में नजर आएंगे’
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की सदस्यता के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘कांग्रेस के मित्रों को पता नहीं क्या हो गया है , बड़ा आसान था कि राहुल गांधी ओबीसी वर्ग से माफी मांग लेते, लेकिन कोर्ट के फैसले पर टिप्पणियां की जा रही है ,सवाल उठाए जा रहे हैं ,यहां तक कि माननीय न्यायाधीश जी के बारे में उल्टा सीधा बोला जा रहा है’. अब आप एक तरफ कोर्ट में जाते हैं और दूसरी तरफ कोर्ट के ही बारे में ऊटपटांग बोलते हैं ,आखिर क्या हो गया है कांग्रेस को?
पूरी खबर यहां पढ़ें: CM शिवराज का कांग्रेस पर तंज, ‘ जाने क्या हो गया है राहुल गांधी और कमलनाथ को’
ADVERTISEMENT