MP चुनाव से पहले गूंज रहा पटवारी परीक्षा का मुद्दा, सड़क से सोशल मीडिया तक मचा है हंगामा

एमपी तक

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच पटवारियों का मुद्दा फिर गूंज रहा है. प्रदेशभर के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक हैं, जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों को डर है कि उनकी नियुक्ति न […]

ADVERTISEMENT

Patwari exam scam: Students gheraoed the collectorate in Sheopur, said- government should cancel the entire exam
Patwari exam scam: Students gheraoed the collectorate in Sheopur, said- government should cancel the entire exam
social share
google news

MP Patwari Exam Scam: मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच पटवारियों का मुद्दा फिर गूंज रहा है. प्रदेशभर के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक हैं, जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों को डर है कि उनकी नियुक्ति न रुक जाए. मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा (Patwari Exam) के करीब 8 हजार अभ्यर्थी नियुक्ति की राह देख रहे हैं. सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. सड़कों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी अभियान छिड़ा हुआ है. शिवराज सरकार (Shivraj singh Chauhan) से पटवारी नियुक्ति समेत कई मांगे की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद MPESB पर फिर लगे धांधली के आरोप, आमरण अनशन पर बैठे ये अभ्यर्थी

डेडलाइन निकली, रिपोर्ट का अता-पता नहीं

पटवारी परीक्षा में घोटाले के आरोप लगने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए थे. जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस को सौंपी गई. रिपोर्ट की डेडलाइन 31 अगस्त तय की गई थी, लेकिन डेडलाइन को करीब 1 महीना बीत चुका है, अब तक रिपोर्ट सामने नहीं आयी है. इसी को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है. अभ्यर्थी फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. अभ्यर्थी विरोध करते हुए कह रहे हैं कि एक परीक्षा केंद्र पर संदेह की वजह से सभी की नियुक्ति रोक देना कहां का न्याय है.

ये भी पढ़ें: कौन जीत रहा है मध्यप्रदेश? 5 ओपिनियन पोल ने बता दिया बीजेपी और कांग्रेस में कौन जीतेगा रेस

यह भी पढ़ें...

ये हैं अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें

मध्य प्रदेश में पटवारी समेत कई परीक्षाओं के बावजूद भी अभ्यर्थियों की नियुक्ति रुकी हुई है. इसी को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. सोशल मीडिया X पर मप्र का युवा मांगे रोजगार ट्रेंड कर रहा है. प्रदर्शनकारी युवाओं की प्रमुख मांगें ये हैं….

  • पटवारी भर्ती की जाँच रिपोर्ट शीघ्र पूर्ण हो और नियुक्ति की प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाए.
  • चयनित सब इंजीनियर्स की नियुक्ति की जाए वनरक्षक, जेल प्रहरी, पुलिस आरक्षक, ग्रुप 4, ग्रुप 5, ग्रुप 1 सब ग्रुप 1 शिक्षक वर्ग ॥ आदि परीक्षाओं के परिणाम अविलंब जारी किए जाएं और उनकी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जाए.
  • ASI, महिला पर्यवेक्षक, शिक्षक भर्ती वर्ग 2 एवं 3 तथा अन्य भर्तियों के नोटिफिकेशन अविलंब जारी किए जाए.
  • किसी भी भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता पायी जाने पर शीघ्र जाँच हो और दोषियों को कड़ा दंड मिले लेकिन भर्ती प्रक्रियाओं को बाधित न किया जाए.
  • एक सप्ताह के अंदर इन माँगों को आदेश जारी कर पूर्ण किया जाए. अन्यथा अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार जैसे आंदोलनों के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:  MP में एक फेज तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

क्या है पटवारी परीक्षा का मुद्दा?

मध्य प्रदेश में पटवारियों का मुद्दा तब सामने आया, जब 2022 की पटवारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ. इस रिजल्ट में टॉप 10 में शामिल 7 टॉपर एक ही परीक्षा केंद्र से थे, सेंटर एक बीजेपी नेता से जुड़ा हुआ बताया गया था. जिसके बाद परीक्षा में घोटाले के आरोप लगे. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच का दिलासा दिया और परीक्षा में पास पटवारियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर दिल्ली में फाइनल चर्चा! इतने नामों पर लगेगी अंतिम मुहर

    follow on google news