उज्जैन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बीच सीएम मोहन यादव ने खास कक्ष में सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’

उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विशेष रूप से बनाए गए कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना. कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

Prime Minister Narendra Modi addressed the nation through his thoughts
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की मन की बात
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम की में देशवासियों को संबोधित किया. इसी दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित एक सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पर विशेष रूप से बनाए गए एक कक्ष में टेलीविजन पर प्रधानमंत्री के इस संबोधन को देखा और सुना.

आयोजन स्थल पर कई लोग थे मौजूद

उज्जैन में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मौजूद थे. इस दौरान  इन्होंने भी प्रधानमंत्री के संदेश को सुना. यहां उपस्थित लोगों में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उईके, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर शामिल थे. सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना.

उज्जैन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

आपको बता दें कि 30 नवंबर 2025 को उज्जैन में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम स्थल पर एक कक्ष में व्यवस्था की गई थी ताकि मुख्यमंत्री और अन्य नेता प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम को सुन सकें.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news