भोपाल की धरती पर पहुंचे PM मोदी, वंदे भारत की करेंगे शुरुआत; इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Modi In MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री के साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल आए हैं. प्रधानमंत्री का भोपाल आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे. सीएम शिवराज ने इस मौके को सौभाग्यशाली बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. आज […]
ADVERTISEMENT

PM Modi In MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री के साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल आए हैं. प्रधानमंत्री का भोपाल आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे. सीएम शिवराज ने इस मौके को सौभाग्यशाली बताते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. आज प्रधानमंत्री भोपाल से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे. साथ ही तीनों सेनाओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है.पीएम भोपाल से दिल्ली तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर सेना के तीनों अंगों की समीक्षा बैठक करेंगे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी आने को हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
सीएम शिवराज ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री भोपाल पहुंच चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं, उनका मध्यप्रदेश आगमन सौभाग्य के सूर्य के समान है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री प्रदेश को एक और सौगात देने वाले हैं. भोपाल से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसके कारण दिल्ली जाने में और कम वक्त लगेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्धशाली भारत के निर्माता हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर हम जो विकास के काम कर रहे हैं उनमें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत है.
यह भी पढ़ें...
ऐसा है दिनभर का कार्यक्रम
सुबह 8:05 – दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे
सुबह 9:25– भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे
सुबह 9:30– स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे
सुबह 9:50 – लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे
सुबह 10:00- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, जिसमें तीनों सेना प्रमुख, CDS और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.
दोपहर 3:05– कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से कार द्वारा रवाना होंगे
दोपहर 3:15– रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे
दोपहर 3:35 – कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
दोपहर 3:45 – बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे