MP Election: भोपाल में नहीं होगा पीएम मोदी का रोड शो, ये बड़ी वजह आई सामने
MP Election 2023: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. यहां वे प्रदेश को दो नई वंदे भारत की सौगात देंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो होना था. जिस पर बारिश और खराब मौसम ने पानी फेर दिया है. लगातार हो रही […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. यहां वे प्रदेश को दो नई वंदे भारत की सौगात देंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो होना था. जिस पर बारिश और खराब मौसम ने पानी फेर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण पीएम मोदी का ये रोड शो कैंसल कर दिया गया है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरी बार पीएम मोदी का रोड शो कैंसल किया गया है. मौसम की वजह से 22 जून को ग्रहण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा भी रद्द करना पड़ा था और अब पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कल राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तय कार्यक्रम के अनुसार रोड शो होना था. जिसको लेकर संसय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन फाइनल रूपरेखा के आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कल पीएम मोदी का रोड शो नहीं किया जाएगा. राजधानी भोपाल में ये पहली बार नहीं जब पीएम मोदी का ये रोड शो कैंसल किया गया हो.
अप्रैल में भी रद्द हुआ था रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे. अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हुए इस दौरे में पीएम राजधानी भोपाल पहुंचे थे. दौरे के समय पीएम मोदी का कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से सड़क मार्ग से होते हुए आरकेएमपी स्टेशन तक का रोढ शो प्रस्तावित था. हालांकि इस कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए रोड शो को कैंसल कर दिया गया. वहीं एक बार फिर से पीएम मोदी के दौरे में रोड शो को लेकर संशय की स्थिति बनी जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कर दिया है कि कल यानि कि 27 जून को पीएम मोदी का रोड शो नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: अभेद्य होगी MP में पीएम मोदी की सुरक्षा, 40 आईपीएस समेत 8000 जवान सिक्योरिटी में लगाए गए