दिल्ली: फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी पथराव, बुलडोजर देख भड़की भीड़
MCD Bulldozer Action at Turkman Gate: राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार तड़के एमसीडी के 17 बुलडोजरों ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों को स्थिति संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

Faiz-e-Elahi Masjid demolition drive news: राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार तड़के नगर निगम अतिक्रमण हटाने पहुंचा. हाईकोर्ट के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में 17 बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, अभियान शुरू होते ही स्थानीय लोगों के विरोध शुरू कर दिया. इससे मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. स्थित यहां तक पहुंच गई की पुलिस को उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.
डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू होते ही भीड़ ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी. माहौल को बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. फिलहाल पूरे इलके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
'पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने कोशिश'
दिल्ली के सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने जानकारी दी कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के तहत एमसीडी ने 7 जनवरी की सुबह रामलीला मैदान के समीप तुर्कमान गेट इलाके में फैज़-ए-इलाही मस्जिद के आसपास अतिक्रमण को हटाने के लिए डिमोलिशन अभियान चलाया. इस दौरान डिमोलिशन के बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ने कोशिश की. जेपी वर्मा के अनुसार स्थिति को काबू में रखने के लिए बल का इस्तेमाल करना पड़ा. इससे बिना तनाव बढ़े हालात पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया.
यह भी पढ़ें...
प्रशासन ने पहले ही दिया था अल्टीमेटम
एमसीडी के अधिकारियों के अनुसार, मस्जिद के पास स्थित एक दवाखाने और बारात घर को जांच के बाद अवैध घोषित किया गया था. रामलीला मैदान क्षेत्र के सर्वे के बाद इन ढांचों को हटाने की योजना बनाई गई थी. प्रशासन का दावा है कि स्थानीय निवासियों को अतिक्रमण खुद हटाने के लिए पहले ही समय दिया गया था, लेकिन कदम न उठाए जाने पर यह कार्रवाई की गई.
9 जोन में बांटा, एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी
जॉइंट पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके को 9 जोन में बांटा गया था. हर जोन की जिम्मेदारी एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी को दी गई थी. कार्रवाई से पहले अमन कमेटी के साथ बैठकें भी की गई थीं ताकि शांति बनी रहे. पुलिस का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों ने व्यवधान डालने की कोशिश की, जिन्हें समय रहते नियंत्रित कर लिया गया.
ये सड़कें रहेंगी पूरी तरह बंद
बुलडोजर एक्शन के चलते मध्य दिल्ली में ट्रैफिक रुट्स में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस दौरान जेएलएन मार्ग, अजमेरी गेट और दिल्ली गेट की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है. कमला मार्केट से हमदर्द बिल्डिंग और दिल्ली गेट की ओर जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हैं. इसके अलावा मिरदर्द चौक से गुरु नानक चौक की तरफ महाराजा रणजीत सिंह मार्ग का रास्ता भी कार्रवाई के चलते पूरी होने तक बंद रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में आधी रात चले 30 बुलडोजर, जानें MCD के इस एक्शन में क्या-क्या टूटा?










