MP Weather: 7 जनवरी को उत्तर MP में ठिठुरन और कोहरे की डबल मार, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना में सुबह-सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम

MP Weather Update 7 Januaury: 7 जनवरी को मध्य प्रदेश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जो करीब 10 बजे तक असर दिखा सकता है. राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शांत रहेगा, कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन ठंड और हल्की धुंध बनी रहेगी.

MP weather
MP weather
social share
google news

मध्य प्रदेश में ठंड का दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है. 7 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है, खासकर उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं.

इन जिलों में छाएगा घना कोहरा

भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में 7 जनवरी की सुबह घने कोहरे की प्रबल संभावना है. इसके अलावा रीवा, सतना, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी और दमोह जैसे जिलों में भी हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. राहत की बात यह है कि यह कोहरा आधी रात के बाद बनना शुरू होगा और सुबह करीब 9-10 बजे तक धीरे-धीरे साफ हो जाएगा.

हवाओं का बदला मिजाज

प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे कटनी, शहडोल, मंडला, डिंडोरी, सिवनी और बालाघाट में पूरे हफ्ते उत्तर दिशा की ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. वहीं अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बेतूल, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सागर, राजगढ़, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, देवास और हरदा में दक्षिणी हवाओं का असर रहेगा, जिनमें हल्की नमी होगी.

यह भी पढ़ें...

8-9 जनवरी से बढ़ेगी धुंध

8 और 9 जनवरी के आसपास बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम से लेकर सागर, सतना, खरगोन और खंडवा तक हल्की धुंध और पतले बादल दिखाई दे सकते हैं. हालांकि ये बादल सिर्फ ऊपरी परत में होंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

मौसम रहेगा शांत, बिना किसी बड़े बदलाव के

पूरे हफ्ते प्रदेश में मौसम लगभग स्थिर रहेगा. न तो किसी बड़े सिस्टम का असर दिखेगा और न ही तापमान में अचानक कोई बड़ा बदलाव होगा. बंगाल की खाड़ी और उत्तर भारत की गतिविधियों पर जरूर नजर रखी जा रही है, ताकि 10 जनवरी के आसपास अगर कोई हलचल बनती है तो समय रहते जानकारी दी जा सके.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी का कहर, 6 मौतों की पुष्टि लेकिन 10 मौतों पर अब भी सस्पेंस?

    follow on google news