दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में आधी रात चले 30 बुलडोजर, जानें MCD के इस एक्शन में क्या-क्या टूटा?
Faiz-e-Elahi Masjid demolition drive news: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में 6-7 जनवरी की रात अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई. MCD की टीम फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बने अवैध ढांचे को गिराने पहुंची थी. इस दाैरान सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. आरोप है कि भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, जिससे पांच कर्मी घायल हुए. पुलिस ने आंसू गैस चलाकर हालात संभाले.

MCD Bulldozer Action at Turkman Gate: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में 6 और 7 जनवरी की रात MCD की टीम ने अतिक्रमण हटाया. ये अभियान रात करीब 1 एक बजे शुरू हुआ. इस दौरान MCD करीब 30 से ज्यादा बुलडोजर अतिक्रमण हटाने पहुंची. कार्रवाई में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बने अवैध ढांचों को गिराने को लेकर की गई. मशीनों ने जैसे ही काम शुरू किया तो स्थानीय लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
इस बीच देखते ही देखते कार्रवाई के दौरान भीड़ हिंसक हो गई. आरोप है कि भीड़ ने पुलिस बल पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए. अचानक हुए इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. जॉइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के मुताबिक, कुछ लोगों ने अभियान में बाधा डालने की कोशिश की थी, लेकिन अतिरिक्त बल की मदद से हालात पर काबू पा लिया गया. मौके पर और ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया.
करवाई में क्या क्या तोड़ा?
MCD ने इस डिमोलिशन ड्राइव के दौरान कई अवैध ढांचों पर बुलडोजर चला. अधिकारियों के अनुसार इसमें मस्जिद के पास बने बारात घर का एक हिस्सा, दो दुकानें और तीन डिस्पेंसरी को तोड़ा गया.
यह भी पढ़ें...
कोर्ट के फैसले से पहले एक्शन पर सवाल
इस घटना में सबसे बड़ा विवाद कार्रवाई के समय को लेकर हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मामला कोर्ट था. इस पर स्टे भी लगा हुआ था. मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होनी थी. लेकिन उससे पहले ही हुई इस कार्रवाई से लोगों में काफी नाराजगी है.
दोषियों पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने बताया, "ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों ने पत्थर फेंककर ड्राइव में रुकावट डालने की कोशिश की. हालात को तुरंत काबू में कर लिया गया और बल का इस्तेमाल किया गया, जिससे बिना किसी तनाव के हालात सामान्य हो गए." वहीं, डीसीपी का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान 5 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी और सभी के खिलाफ कार्यवाई होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी पथराव, बुलडोजर देख भड़की भीड़










