MP Election: चुनाव के पहले करणी सेना की दो टूक, जिसने बढ़ाई कांग्रेस ओर BJP की टेंशन!
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार हैं. ऐसी पार्टियों को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही अपनी ओर करने की भरपूर कोशिशें कर रही हैं. लेकिन अब राजपूत […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार हैं. ऐसी पार्टियों को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही अपनी ओर करने की भरपूर कोशिशें कर रही हैं. लेकिन अब राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) ने नई मांग उठाते हुए कांग्रेस और भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. करणी सेना ने मांग करते हुए कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस में से जो पार्टी किसी राजपूत को उम्मीदवार बनाएगी, करणी सेना उसे ही जिताने का काम करेगी.
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Mahipal Singh Makrana) एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. इंदौर के राऊ क्षेत्र से विशाल रैली निकाली गई. इस दौरानन राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों में राजपूत समाज को एकजुट होने का संदेश दिया. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर मुख्य तौर पर शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका! इस नेता के साथ सैकडों कार्यकर्ताओं ने पार्टी को कहा ‘अलविदा’
यह भी पढ़ें...
राजपूत उम्मीदवारों का साथ देगी करणी सेना
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मंच से कहा कि किसी को नीचा दिखाना हमारा काम नहीं है. राजपूत को कमजोर करने नहीं आए हैं, यदि यहां का विधायक राजपूत उम्मीदवार है तो उसे कमजोर नहीं किया जाएगा. केवल हम राजपूत समाज के बिसात बिछाने आए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में यदि दोनों ही पार्टी के दल करनी सेना को यदि टिकट देती है तो पूरा राजपूत समाज और करणी सेना उम्मीदवार को जिताने का काम करेंगे. कुल मिलाकर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज का सीएम चेहरा उतारने की दोनों ही पार्टी से मांग की है.
ये भी पढ़ें: कौन है वो महिला नेता जिसे राहुल गांधी ने मंच पर मिलने से कर दिया इनकार? अब BJP ने क्या लगाए आरोप
राजपूतों को राजनीतिक का अधिकार क्यों नहीं?
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने प्रदेश सरकार जिला प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मांगीलाल सिंह ठाकुर श्री राजपूत करणी सेवा के सदस्य बन गए हैं और आप उन्हें कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हाथ न लगाएं, नहीं तो हमने कइयों को साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पर मुकदमे डाल दिए हैं तो क्या हम क्रिमिनल हैं. जब फूलन देवी जैसे डकैतों को राजनीति में आने का अधिकार है तो हमारे राजपूत समाज जगत के लोगों को आने का अधिकार क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि पान सिंह तोमर अपनी मर्जी से डकैत नहीं बने, तो अब दो-पांच-पांनसिंह तोमर और क्यों बनवाना चाह रहे हो.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने चला ओबीसी कार्ड, शाजापुर में बोले, देश की आधी आबादी ओबीसी! ये बोलकर चौंकाया