इंदौर के शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पीसीसी में हंगामा, जाने पूरा मामला
MP POLITICAL NEWS: भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पीसीसी) कार्यालय में मंगलवार को इंदौर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इंदौर के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और उनके समर्थकों ने यह हंगामा किया. बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर में शहर जिला अध्यक्ष के रूप में अरविंद बागड़ी की नियुक्ति की थी, […]
ADVERTISEMENT
MP POLITICAL NEWS: भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पीसीसी) कार्यालय में मंगलवार को इंदौर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. इंदौर के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और उनके समर्थकों ने यह हंगामा किया. बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर में शहर जिला अध्यक्ष के रूप में अरविंद बागड़ी की नियुक्ति की थी, जिसे लेकर इंदौर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया है.
मंगलवार को इंदौर के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पीसीसी ऑफिस पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. यह देखकर कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने मामले को संभाला. केके मिश्रा ने गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अपने चेंबर में ले गए तो वहीं विनय बाकलीवाल को लेकर राजीव सिंह कार्यालय परिसर से बाहर आए और अकेले में उनसे बातचीत की.
ADVERTISEMENT
पीसीसी ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर कमलनाथ ले रहे थे बैठक, तभी हुआ हंगामा
पीसीसी ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर कमलनाथ बैठक ले रहे थे. उन्होंने आदिवासी विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी. उसी दौरान यह हंगामा होने लगा. हंगामा होता देख मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा दौड़कर बाहर आए और उन्होंने नारेबाजी कर रहे इंदौर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अपने केबिन में चलने को बोला. वहां ले जाकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया और उनकी बात सुनी.
इंदौर के शहर जिला अध्यक्ष पर लगाए फूल छाप कांग्रेसी और भू-माफिया होने के आरोप
नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इंदौर शहर जिला अध्यक्ष बनाए गए अरविंद बागड़ी पर फूल छाप कांग्रेसी और भू-माफिया होने के आरोप लगाए और नारेबाजी की. केके मिश्रा बार-बार उनको समझा रहे थे कि नारेबाजी नहीं करें, जो भी परेशानी है, उस पर विचार किया जाएगा. इसी तरह प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने भी विनय बाकलीवाल को अकेले में ले जाकर आधे घंटे तक चर्चा की, जिसके बाद विनय बाकलीवाल का गुस्सा शांत हुआ.
ADVERTISEMENT
इंदौर शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति अभी होल्ड पर
इंदौर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर की गई अरविंद बागड़ी की नियुक्ति को होल्ड पर डाल दिया गया है. विनय बाकलीवाल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बात सुनने के बाद ही अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस संबंध में अपना निर्णय लेगी.
ADVERTISEMENT
प्रदेश उपाध्यक्ष से बात के बाद विनय बाकलीवाल के बदले सुर
प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह से बातचीत के बाद विनय बाकलीवाल के सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि “हमारी कोई नाराजगी नहीं है.पीसीसी मेरा घर है और कमलनाथ हमारे मुखिया हैं. हम अपने घर में आए हैं. जो भी परेशानी होगी, वह हम कमलनाथ को बताएंगे”. बाकलीवाल ने आगे कहा कि “कमलनाथ जो भी फैसला लेंगे, वो हमें मान्य होगा. मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. पुराना समर्पित कार्यकता हूं. वर्तमान अध्यक्ष की पृष्टभूमि के बारे में मुझसे अधिक मीडिया और इंदौर की जनता को पता है. उनके बारे में मुझसे ना पूछें”.
ADVERTISEMENT