कांग्रेस से दो बार धोखा खाने वाले शेखर चौधरी का छलका दर्द, बोले- ‘चुनाव तो मैं हर हाल में लड़ूंगा’
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Congress Candidate List) सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है. वहीं जो लोग टिकट की आस में बैठे हुए थे, उनका भी दर्द छलक रहा है. कांग्रेस से […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Congress Candidate List) सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है. वहीं जो लोग टिकट की आस में बैठे हुए थे, उनका भी दर्द छलक रहा है. कांग्रेस से अचानक टिकट कटने के बाद गोटेगांव के पूर्व विधायक शेखर चौधरी (Shekhar Chawdhry) का दर्द छलका है. उन्होंने टिकट न मिलने पर भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा से पूर्व विधायक शेखर चौधरी 2018 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने टिकट की आस में कांग्रेस का दामन थामा था, लेकिन टिकट नहीं दिया गया. शेखर चौधरी के मुताबिक कांग्रेस ने अगले चुनावों में टिकट देने का भरोसा जताया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ लगी. गोटेगांव से उनकी जगह एनपी प्रजापति को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी पर हमला
यह भी पढ़ें...
टिकट नहीं मिलने पर छलका पूर्व MLA का दर्द
शेखर चौधरी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चार दिन पहले टिकट दी. चार दिन के बाद किसी कारण से टिकट काट दी. ऐसी स्थिति में मेरे सारे सहयोगी, जिनके दम से मैं चुनाव लड़ता था, उन सब ने निर्णय लिया. आनन-फानन में 40-50 गाड़ियां इकट्ठा हुईं. सबने कहा कि कमलनाथ आएँगे तो उनके सामने बात रखते हैं. कि हमसे क्या गलती हुई कि टिकट देने के बाद काट दी. कमलनाथ से मुलाकात कर उनसे बात की गई.उनसे कहा कि जब सर्वे के आधार पर टिकट दी तो टिकट काटी क्यों?
ये भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह तोमर के सामने इस कांग्रेस प्रत्याशी की क्यों हो रही है इतनी चर्चा, बयान हो गए फेमस
फॉर्म तो मैं भरूंगा ही
चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि फॉर्म तो मैं भर रहा हूं. अपने एक-एक कार्यकर्ता के आदेश पर फॉर्म भर रहा हूं. कांग्रेस का फॉर्म भर रहा हूं. पार्टी के दवाब के सवाल पर शेखर चौधरी ने कहा कि दवाब का प्रश्न नहीं उठता. हम जब बीजेपी से कांग्रेस में आए थे तो टिकट का कहकर कांग्रेस में लाया गया था, लेकिन टिकट नहीं दिया गया. हमने कांग्रेस का काम किया, कांग्रेस के प्रत्याशी का काम किया. उन्होंने कहा था कि हम आगे मौका देंगे, जब सर्वे में भी अच्छी स्थिति तो टिकट क्यों काटा.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में किसकी बन रही है सरकार, इस नए सर्वे ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े