श्योपुर में बनेगा प्रदेश का 20वां मेडिकल कॉलेज, शिवराज-सिंधिया ने किया शिलान्यास; मिली कई सौगातें
MP News: श्योपुर जिले को रंगपंचमी के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सौगातें दी हैं. उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसमें एक मेडिकल कॉलेज भी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज रंगपंचमी है और रंगपंचमी के दिन श्योपुर की इस पवित्र धरती पर विकास का […]
ADVERTISEMENT

MP News: श्योपुर जिले को रंगपंचमी के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सौगातें दी हैं. उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसमें एक मेडिकल कॉलेज भी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज रंगपंचमी है और रंगपंचमी के दिन श्योपुर की इस पवित्र धरती पर विकास का रंग बरस रहा है. यह गरीबों के उत्थान के लिए है. सीएम ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया है. इसके साथ ही सिंचाई परियोजना का भी उन्होंने भूमिपूजन किया है.
सीएम शिवराज ने कहा कि “कूनो नदी पर छह जगह डैम बनाकर और चार-चार जिलों में कैसे सिंचाई के पानी की व्यवस्था हो सके, इसके लिए मैं जल्द सर्वे के आदेश दूंगा. हमारी सरकार पैसे के लिए रोने वाली सरकार नहीं है. किसानों को पानी देने के लिए हमारे पास पैसे की कमी नहीं है. हम किसान को खुशहाल देखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे”.
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें...
श्योपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ कुल 1013 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे हैं. सीएम ने चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया है. साथ ही मूंझरी डैम का शिलान्यास किया है. वहीं, मेडिकल कॉलेज के निर्माण में 258 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इससे क्षेत्र के लोगों को महानगरों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आपको बता दे श्योपुर में मेडीकल कॉलेज की मांग लंबे समय से चली आ रही है.
कर्जमाफी कांग्रेस की झूठी घोषणा थी: CM शिवराज

कमलनाथ ने कर्जमाफी की झूठी घोषणा की
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने कर्ज माफी की झूठी घोषणा की थी. जिसकी वजह से लोगों पर ब्याज का बोझ बढ़ गया है. किसानों की न तो कर्ज माफी हुई और न ही उन्हें कोई राहत मिली. इस झूठी घोषणा से किसान केवल परेशान हुआ है और अतिरिक्त ब्याज का का बोझ किसान पर पड़ा है.
श्योपुर के लिए ऐतिहासिक दिन: सिंधिया
कार्यक्रम दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, रंग पंचमी का यह दिन अविस्मरणीय रहेगा, या विकास कार्य श्योपुर जिले की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे, ब्रॉड गेज ट्रेन जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.
श्योपुर में बनेगा प्रदेश का 20वां मेडिकल कॉलेज
प्रदेश में पुराने मेडिकल कॉलेज- इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर,जो प्रथम चरण में बनाए गये थे. दूसरे चरण में (पांच साल के भीतर खुले मेडिकल कॉलेज)- विदिशा, शहडोल, छिंदवाड़ा, दतिया, खंडवा, रतलाम और शिवपुरी. तीसरे चरण में सतना और अब चौथे चरण में (प्रस्तावित) – मंडला, श्योपुर, राजगढ़, नीमच, मंदसौर और सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहें हैं.