कोर्स पूरा नहीं कर पाने पर मासूम कृष्णा को टीचर ने दी ऐसा सजा, जानकर कांप जाएगी रूह
Gwalior News: टीचर की बेरहमी का शिकार हुए मासूम छात्र की आखिरकार मौत हो गई. जयारोग चिकित्सालय में भर्ती 12 साल के मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने स्कूल के टीचर पर बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. वहीं स्कूल संचालक पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने आरोप लगाते […]
ADVERTISEMENT

Gwalior News: टीचर की बेरहमी का शिकार हुए मासूम छात्र की आखिरकार मौत हो गई. जयारोग चिकित्सालय में भर्ती 12 साल के मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने स्कूल के टीचर पर बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. वहीं स्कूल संचालक पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में दोषी लोगों पर कोई कार्यवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में स्थित हनुमान नगर में चलने वाले फोर्ट ब्यू स्कूल की यह घटना है. यहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र कृष्णा चौहान की कुछ दिन पहले स्कूल में एक टीचर ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्कूल में टीचर की पिटाई के बाद छात्र कृष्णा चौहान बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद परिजन पहले उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन फिर जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां भी हालत में सुधार नहीं हो सका और आखिरकार अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
कोर्स कंप्लीट नहीं करने की दी सजा
मृतक बच्चे के पिता ने बताया “12 तारीख को मेरे बच्चे को सोनू सर, अकबर खान और खान सर ने डंडे से मारा. एक साइड के हाथ-पैर सुन्न हो जाने के कारण दिमाग की नस फट गई. बच्चे को 8 महीने पहले भी पीटा गया था, तब उसे फीवर आ गया था. इसके बाद प्रिंसिपल को एप्लीकेशन दी गई थी कि बच्चे से मारपीट न की जाए. यूनिफॉर्म नहीं होने की वजह से बच्चे लेट स्कूल गए. इसकी वजह से कोर्स पूरा नहीं कर पाए. स्कूल नहीं जाने और कोर्स समय से पूरा नहीं करने की वजह से टीचर्स ने बच्चे के साथ मारपीट की थी, उन्हें धमकी भी दी थी कि छत से नीचे फेंक देंगे.”
ये भी पढ़ें: इंदौर में दर्दनाक हादसा: स्कूल छोड़ तालाब में नहाने पहुंचे 3 छात्र पानी में डूबे, तीनों की मौत