छिंदवाड़ा में प्रत्याशियों के समर्थकों की गुत्थम-गुत्था, एक ने दूसरे को जड़े सरेराह चांटे! अब पुलिस ने कर दी ये कार्रवाई

पवन शर्मा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मौसम का तापमान कम होते जा रहा हो लेकिन राजनेतिक पारा चढ़ा हुआ है. नेताओ की जुबानी जंग से एक दूसरे पर हमला करते तो देखा होगा, लेकिन वोट के लिए नेता आपस मे लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

chhindwara mp news mp election 2023 mp politics amarwada monika batti mp news
chhindwara mp news mp election 2023 mp politics amarwada monika batti mp news
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मौसम का तापमान कम होते जा रहा हो लेकिन राजनेतिक पारा चढ़ा हुआ है. नेताओ की जुबानी जंग से एक दूसरे पर हमला करते तो देखा होगा, लेकिन वोट के लिए नेता आपस मे लड़ रहे हैं. ये वीडियो देखिए जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बतादे वायरल हो रहा वीडियो तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदी का है.

9 नवम्बर गुरुवार को शाम 7 बजे चुनाव प्रचार के दौरान गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवराबिन भलावी ओर बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक जनपद सदस्य श्रीराम धुर्वे के साथ तीखी बहस होने लगी देखते ही देखते गोंडवाना के प्रत्याशी ने जनपद सदस्य को घूसा जड़ दिया फिर क्या मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पीड़ित जनपद श्रीराम धुर्वे पहुचे ओर प्रत्याशी देवराबिन भलावी के खिलाफ तामिया थाना में मामला दर्ज कराया.

पीड़ित जनपद सदस्य श्रीराम धुर्वे ने बताया कि “कल शाम को चुनाव प्रचार के दौरान देवराबिन भलावी ओर विजय भालवी ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर मुझे घूसा मारा ओर जान से मारने की धमकी दी” श्रीराम धुर्वे बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक है. उंन्होने बताया कि “मोनिका बट्टी भारी मतों से जीत रही हैं, उनको देखा नहीं जा रहा इस लिये ऐसा व्यवहार किया गया” बतादे की श्रीराम धुर्वे छिंदी क्षेत्र से जनपद सदस्य है और मोनिका बट्टी के बीजेपी में शामिल होने के बाद श्रीराम धुर्वे भी बीजेपी में शामिल हो गए है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कलीराम धुर्वे ने मारपीट को गलत बताया कहा “गुरुवार को बाजार के दिन भारतीय गोंडवाना पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सयुक्त प्रत्यशी के पक्ष में बाजार में प्रचार किया जा रहा था. लगभग शाम को 7 बजे देवराबिन भालवी ने जनपद सदस्य श्री राम धुर्वे के साथ मारपीट किया है. वो विल्कुल गलत है. उंन्होने ये भी कहा कि “अमरवाड़ा विधानसभा में मोनिका बट्टी भारी मतों से जीत रही है.

यह भी पढ़ें...

नेताओ के बीच हुई मारपीट के बाद तामिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. तामिया थाना टीआई कैलाश पांसे से जानकारी देते हुए बताया कि छिंदी में गोंडवाना के आपसी नेताओ में मारपीट हुई थी जिस पर धारा 323.294.506 प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन 6 वीआईपी सीटों पर रोचक होगा चुनाव, विस्तार से जानें यहां कौन हार रहा है?

    follow on google news
    follow on whatsapp