MP: छह IAS अफसरों के तबादले, प्रमुख सचिवों को दिया गया इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त जॉन किंग्सली एआर को नर्मदा घाटी विकास विभाग के साथ ही जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. नर्मदा घाटी […]
ADVERTISEMENT

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त जॉन किंग्सली एआर को नर्मदा घाटी विकास विभाग के साथ ही जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के संचालक का प्रभार अतिरिक्त रहेगा. इसके अलावा महिला वित्त विकास निगम की प्रबंध संचालक स्वाति मीणा नायक को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है.
पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विभाग में सह-आयुक्त गोपालचंद्र डाड को सह-आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर सचिव रहेंगे, लेकिन पहले वाले विभाग भी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर उनके पास रहेंगे. योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपसचिव अभिषेक सिंह को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव बनाया गया है. लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के उपसचिव रत्नाकर झा को श्रम विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. श्रम विभाग के उप सचिव संजय कुमार जैन को लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
सीनियर आईएएस उमाकांत उमराव और राघवेंद्र सिंह को मिले ये अतिरिक्त प्रभार
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को सहकारिता और राघवेन्द्र सिंह को अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था (एग्पा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव को आयुष, अनिरुद्ध मुकर्जी प्रबंध संचालक राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, सचिन सिन्हा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, मुकेश चंद गुप्ता सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग, पी नरहरि सचिव खेल एवं युवा कल्याण और मनोज पुष्प को अपने वर्तमान दायित्व के साथ प्रबंध संचालक वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया गया है.
यह भी पढ़ें...

राकेश सिंह को बनाया संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदस्थ कर अपर सचिव विधि एवं विधायी कार्य घोषित किया है. इसके अलावा आवंटन अधिकारी संपदा संचालनालय राजेश यादव को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अर्चना सोलंकी को सहायक राज्य निर्वाचन आयुक्त पदस्थ किया है. विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक सोनी को विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
