गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे BJP ऑफिस, 15 दिन में दूसरा दौरा, होंगे बड़े फैसले
MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे. उनके इस दौरे से भोपाल में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. वे भोपाल में 15 दिन में दूसरी बार आए हैं. गृहमंत्री शाह शाम 7.45 स्पेशल विमान से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. यहां वह […]
ADVERTISEMENT

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे. उनके इस दौरे से भोपाल में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. वे भोपाल में 15 दिन में दूसरी बार आए हैं. गृहमंत्री शाह शाम 7.45 स्पेशल विमान से भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. यहां वह बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक कर रहे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंध कमेटी के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत लगभग सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज ने उनकी अगवानी की.
बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि अमित शाह की यह बैठक खास होने वाली है, क्योंकि इस बैठक में अगले चंद महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार हो जाएगी. बीजेपी के सूत्र बता रहे हैं कि अमित शाह की इस बैठक में टिकटों के वितरण को लेकर भी खाका तैयार कर लिया जाएगा.
अमित शाह की इस बैठक में मध्यप्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम बड़े लीडर मौजूद हैं.
अमित शाह ने अपने हाथों में ली चुनाव की कमान
अमित शाह ने अब पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनावाें को लेकर कमान अपने हाथों में ले ली है. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सीधे अमित शाह की है और यही वजह है कि इन राज्यों में उन्होंने अपने सहयोगी चुनाव तैयारियों के लिए तैनात किए हैं. मप्र में यह जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव, अश्विणी वैष्णव और नरेंद्र तोमर को दी गई है जो प्रतिदिन के आधार पर मप्र में चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट सीधे अमित शाह को देते हैं.
यह भी पढ़ें...
भोपाल में यह बैठक रात 8 बजे से शुरू होकर रात 11.30 बजे तक चल सकती है. अमित शाह रात को भोपाल में ही ठहरेंगे. वे अगले दिन गुरुवार को सुबह 10.50 पर स्पेशल विमान से भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री शाह की यात्रा से पहले BJP अध्यक्ष का बड़ा बयान, टिकट वितरण में नहीं चलेगा परिवारवाद