वंदे भारत एक्सप्रेस: आखिर मालूम चल गया क्यों लगी थी इस ट्रेन में आग, जांच रिपोर्ट से ये सच्चाई आई सामने
Vande Bharat Express: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामु्द्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस (Vande Bharat) में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अब इस मामले पर रिपोर्ट सामने आई है. वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की घटना का कारण जानने के लिए एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसने अब […]
ADVERTISEMENT

Vande Bharat Express: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामु्द्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस (Vande Bharat) में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अब इस मामले पर रिपोर्ट सामने आई है. वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की घटना का कारण जानने के लिए एक जांच कमेटी बनाई गई थी, जिसने अब ट्रेन (Train) में आग लगने के कारणों का खुलासा किया है.
वो तारीख थी 17 जुलाई 2023, जब गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई थी. बैटरी बॉक्स में लगी आग की घटना की जांच के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जूनियर प्रशानिक ग्रेड के अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
जांच कमेटी से सौंपी रिपोर्ट
जांच कमेटी ने गहन जांच की, जिसमें खुलासा हुआ कि वंदे भारत एक्सप्रेस में बैटरी बॉक्स में धुंआ उठने और आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था. बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई थी, जिसके बाद ट्रेन को रोकना पड़ा था और यात्रियों को बाहर निकाला गया था. बैटरी वारंटी पीरियड में थी, जिसे मेधा कम्पनी द्वारा बनाया गया था. उसके स्थान पर दूसरी नई बैटरी लगाई गई है. भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी द्वारा की गई अनुशंसाओं पर रेलवे द्वारा उचित स्तर पर कार्यवाई की जाएगी. जांच के बाद मंडल द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें...
बीना स्टेशन के पास मची अफरा-तफरी
भोपाल के रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी थी. ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.40 पर रवाना हुई थी. इस दौरान बीना से पहले बैटरी बॉक्स से धुआं उठने की घटना सामने आयी. आग की खबर से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची थी और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था.
ये भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आग लगने से मचा हड़कंप, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया