‘पागल हो गई है ये बाहर करो इसे’, दिग्विजय सिंह ने महिला समर्थक को हड़काया तो मच गया बवाल
Digvijay Singh: इन दिनों कांग्रेस की हालत खराब चल रही है और उससे भी ज्यादा खराब हालत कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की नजर आ रही है. यही वजह है कि वे अब अपने समर्थकों के साथ भी ऐसा व्यवहार कर बैठते हैं कि वह सुर्खियां बन जाता है.
ADVERTISEMENT

Digvijay Singh: इन दिनों कांग्रेस की हालत खराब चल रही है और उससे भी ज्यादा खराब हालत कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की नजर आ रही है. यही वजह है कि वे अब अपने समर्थकों के साथ भी ऐसा व्यवहार कर बैठते हैं कि वह सुर्खियां बन जाता है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को ग्वालियर में देखने को मिला, जहां दिग्विजय सिंह ने अपनी ही महिला समर्थक के लिए ऐसे शब्द कह दिए कि हर कोई सन्न रह गया.
दरअसल यह घटनाक्रम बुधवार की सुबह उस वक्त हुआ जब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. दिग्विजय सिंह से मिलने के लिए कई कार्यकर्ता होटल पहुंचे हुए थे. दिग्विजय सिंह इस दौरान जब एक तरफ खड़े होकर कांग्रेस के भिंड जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा से बात कर रहे थे, उसी वक्त गुना की ही रहने वाली दिग्विजय समर्थक डॉक्टर लीना शर्मा दिग्विजय सिंह से मिलने के लिए आगे बढ़ गई.
यह देखकर दिग्विजय सिंह के गार्ड ने लीना शर्मा को रोक दिया और उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. लीना शर्मा को देखकर दिग्विजय सिंह भी भड़क गए. उन्होंने कह दिया कि यह औरत पागल हो गई है, इसे बाहर निकालो. इतना सुनते ही दिग्विजय सिंह के गार्डों ने डॉक्टर लीना शर्मा को वहां से बाहर कर दिया. यह नजारा वहां मौजूद मीडिया के कैमरा में भी कैद हो गया.
देखिए दिग्विजय सिंह का हड़काने वाला VIDEO
Loading the player...
बनारस से लोकसभा टिकट मांगने आई थी महिला
इस घटनाक्रम के बाद जब मीडिया कर्मियों ने डॉक्टर लीना शर्मा से बातचीत की, तो डॉक्टर लीना शर्मा ने खुद को गुना का निवासी बताते हुए मीडिया को बताया, कि वह दिग्विजय सिंह से मिलने आई थी, क्योंकि वह बनारस से लोकसभा का टिकट लेकर मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती हैं. डॉक्टर लीना शर्मा ने बताया कि वे दिग्विजय सिंह के लिए छोटे बच्चों जैसी हैं लेकिन उनके जो गार्ड है वे ऐसी हरकतें करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें...
राष्ट्रीय किसान कांग्रेस मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया
लीना शर्मा ने खुद को राष्ट्रीय किसान कांग्रेस मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया है. लीना शर्मा का कहना है कि राजा साहब दिग्विजय सिंह मेरे आदर्श हैं और हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता रहा है, लेकिन कुछ लोग जलने वाले होते हैं जो थोड़ा सा अपनी भड़ास निकाल लेते हैं. इतना इस घटनाक्रम पर दिग्विजय सिंह की तो कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, लेकिन जिस तरह से दिग्विजय सिंह का रवैया अपनी ही महिला समर्थक के प्रति देखने को मिला, इससे तो यही मालूम होता है कि पार्टी में चल रही उथल-पुथल का गुस्सा अब समर्थकों पर निकल रहा है.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने जिन्ना और सावरकर को लेकर ऐसा क्या कहा, जो हाे रहा है वायरल?