कौन हैं 103 साल की उम्र में दूल्हा बनने वाले हबीब? जिनकी ‘हबीबी’ बनने को राजी हुई ये मोहतरमा
बुजुर्ग का नाम है हबीब नजर, जिन्होंने अपनी उम्र से आधी उम्र की महिला से निकाह किया है. आइए जानते हैं कि हबीब नजर कौन हैं.
ADVERTISEMENT

Bhopal News: एमपी अजब है! अजब एमपी की राजधानी भोपाल में गजब मामला सामने आया है. भोपाल में 103 साल के बुजुर्ग ने तीसरी शादी करके सभी को चौंका दिया है. बुजुर्ग का नाम है हबीब नजर, जिन्होंने अपनी उम्र से आधी उम्र की महिला से निकाह किया है. आइए जानते हैं कि हबीब नजर कौन हैं और उनकी शादी की चर्चा क्यों हो रही है.
103 साल का बुजुर्ग दूल्हा और 49 साल की दुल्हन…निकाह करके, जब ऑटो में बैठकर निकले तो बधाइयों का तांता लग गया. किसी ये इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
देखें वीडियो…
कौन हैं हबीब नजर?
मध्य प्रदेश के सबसे उम्रदराज दूल्हे हबीब नजर की उम्र अब 104 हो चुकी है. वे स्वतंत्रता संग्रामी रहे हैं. हबीब नजर भोपाल के इतवारा इलाके में रहते हैं. इलाके में लोग उन्हें मंझले भाई के नाम से भी जानते हैं. स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर की शादी का वीडियो गणतंत्र दिवस के मौके पर वायरल हुआ, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए हैं.
हबीब नजर ने की तीसरी शादी
103 साल की उम्र में शादी का ये अनोखा मामला करीब एक साल पुराना है, लेकिन अभी इसकी जोरों से चर्चा हो रही है. 100 की उम्र पार कर चुके हबीब नज़र की यह तीसरी शादी है. दरअसल, निकाह तो साल 2023 में हुआ था, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल (Video Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो में हबीब नज़र ऑटो में अपनी दुल्हन के साथ निकाह कर वापस अपने घर लौट रहे हैं. वायरल वीडियो में हबीब को लोग बधाईयां दे रहे हैं और हबीब मुस्कुराते हुए सबका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
103 साल की उम्र में तीसरा निकाह
भोपाल के स्वतंत्रता सेनानी हबीब नज़र की पहली शादी नासिक में हुई थी और दूसरी शादी लखनऊ. कुछ समय पहले जब दूसरी पत्नी का इंतकाल हो गया तो हबीब नज़र को अकेलापन सताने लगा, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया. फ़िरोज़ जहां के रूप में उन्हें नई हमसफ़र मिली, जो पति के इंतकाल के बाद अकेली थी. फिरोज जहां को पता चला कि हबीब का ध्यान रखने के लिए कोई नहीं है तो वे भी इस निकाह के लिए राजी हो गईं.
ये भी पढ़ें: भोपाल में अनोखा निकाह: 103 साल के शख्स ने की तीसरी शादी, 49 साल की महिला को बनाया हमसफर