अपनी ही पार्टी के सांसद को मंच पर भाषण देने से CM शिवराज ने क्यों रोका? VIDEO वायरल

राहुल जैन

MP Election 2023: कुछ साल पहले एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे गुना सांसद केपी यादव (KP Yadav) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) अब भाजपा (BJP) के लिए एक साथ मंचों पर जा रहे हैं और सभाएं कर रहे हैं. लेकिन अब इन दोनों पूर्व प्रतिद्वंदियों के लिए सीएम शिवराज का स्पष्ट रुख सामने […]

ADVERTISEMENT

MP Election 2023, MP News, jyotiraditya Scindia, Madhya Pradesh, MP Politics, KP Yadav
MP Election 2023, MP News, jyotiraditya Scindia, Madhya Pradesh, MP Politics, KP Yadav
social share
google news

MP Election 2023: कुछ साल पहले एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे गुना सांसद केपी यादव (KP Yadav) और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) अब भाजपा (BJP) के लिए एक साथ मंचों पर जा रहे हैं और सभाएं कर रहे हैं. लेकिन अब इन दोनों पूर्व प्रतिद्वंदियों के लिए सीएम शिवराज का स्पष्ट रुख सामने आया है. दरअसल चंदेरी में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने भाषण देते हुए केपी यादव को बीच में कई बार टोक दिया, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं मोनिका बट्टी? जिनका कमलनाथ के गढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने पर शुरू हुआ विरोध

सीएम शिवराज अशोकनगर के चंदेरी में लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुना के सांसद केपी यादव मौजूद थे. सांसद केपी यादव जैसे ही मंच पर माइक लेकर बोलने के लिए शुरू हुए तो ढाई मिनट बाद ही सीएम शिवराज सिंह ने अशोकनगर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी को भेजकर केपी को वापस आने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में बदलाव की चर्चा पर पर सिंधिया का बड़ा खुलासा, जानें क्या बोले?

यह भी पढ़ें...

मंच पर सीएम ने दो बार केपी यादव को मना कराया, देखें वीडियो

Loading the player...

मंच पर 5 मिनट में तीन बार टोका

मंच पर भाषण देते हुए सांसद केपी यादव भाजपा की तारीफ करने में इतने मगन थे कि उनसे बार-बार कहने के बाद भी उन्होंने माइक नहीं छोड़ा. सीएम शिवराज सिंह ने 5 मिनट में तीन बार जिला अध्यक्ष को केपी यादव को माइक छोड़ने के लिए कहा लेकिन सांसद ने माइक नहीं छोड़ा, तब जिला अध्यक्ष सांसद केपी यादव के पास में ही खड़े हो गए. इस घटनाक्रम के दौरान पूरा मंच बार-बार सीएम शिवराज और सांसद केपी यादव को देख रहा था. केपी के माइक न छोड़ने पर मंच पर बैठे नेताओ के चेहरे पर बेचैनी के भाव दिखने लगे. इसी बीच चंदेरी से पूर्व विधायक रहे राव राजकुमार सिंह के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें:  कौन है वो महिला नेता जिसे राहुल गांधी ने मंच पर मिलने से कर दिया इनकार? अब BJP ने क्या लगाए आरोप

घड़ी दिखाकर क्या बोले सीएम?

केपी यादव के माइक छोड़ वापस आने के बाद सिंधिया मंच पर बोलने के लिए गए. सिंधिया लगभग 7 मिनट से ज्यादा समय तक बोलते रहे, लेकिन क्षेत्रीय सांसद केपी यादव को लगभग ढाई मिनट के बाद ही सीएम शिवराज ने वापस आने के लिए कह दिया. इस पुरे घटना क्रम से सीएम शिवराज का नजरिया सिंधिया और केपी के लिए साफ नजर आया. वहीं जब केपी यादव माइक छोड़कर वापस आकर सीएम शिवराज के पास आकर बैठ गए तो शिवराज सिंह ने तीन बार केपी यादव को घड़ी दिखाकर कुछ कहते हुए नजर आए, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने केपी यादव से क्या कहा.

ये भी पढ़ें: MP Election: कमलनाथ का BJP पर तंज, कहा- ‘जिन्हें टिकट मिल रहा वे नाराज-नाखुश’

    follow on google news
    follow on whatsapp