MP Election: सुर्खियों में क्यों हैं अमरवाड़ा से BJP प्रत्याशी मोनिका बट्टी, पहली बार आईं सामने

पुनीत कपूर

MP election 2023: कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा विधानसभा (amarvara Vidhansabha) इन दिनों ख़ासा चर्चा में है. बीजेपी ने मोनिका बट्टी (Monika Batti) को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने सिर्फ मोनिका बट्टी के नाम के ऐलान के लिए अपनी तीसरी लिस्ट (BJP Candidate List) जारी की थी. भाजपा की प्रत्याशी […]

ADVERTISEMENT

Monika Batti, BJP candidate from Amarwada, MP election 2023, MP News, Madhya Pradesh, MP Politics,
Monika Batti, BJP candidate from Amarwada, MP election 2023, MP News, Madhya Pradesh, MP Politics,
social share
google news

MP election 2023: कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा विधानसभा (amarvara Vidhansabha) इन दिनों ख़ासा चर्चा में है. बीजेपी ने मोनिका बट्टी (Monika Batti) को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने सिर्फ मोनिका बट्टी के नाम के ऐलान के लिए अपनी तीसरी लिस्ट (BJP Candidate List) जारी की थी. भाजपा की प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से वे कई विवादों में घिर चुकी हैं. अमरवाड़ा के सियासी हाल और मोनिका से जुड़े विवादों पर एमपी तक ने खास बातचीत की.

मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमरवाड़ा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं. मोनिका का हुक्का पीते वीडियो वायरल हुआ, उनके पिता ने रावण का मंदिर बनवाया, ऐसे कई विवादों में मोनिका नाम सामने आया है. जिस पर उन्होंने एमपी तक को खुलकर जवाब दिया.

हुक्का पीते वीडियो वायरल

बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बट्टी का कुछ दिनों पहले हुक्का पीते वीडियो वायरल हुआ, जिसे लेकर उन्होंने जवाब दिया. मोनिका बट्टी ने कहा कि कॉलेज के समय में कौन नहीं करता है, उसमें बहुत सारी एडिटिंग भी है, हम दोस्तों के साथ बैठे हैं और चिल कर रहे हैं और ये मेरे ही अपने लोगों ने किया है.

गोंडवाना पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की वजह?

मोनिका बट्टी ने बीजेपी में शामिल होने की वजह बताते हुए कहा, “कुछ ख़ास नहीं है, लेकिन वजह है पापा. बीते 15 साल से संघर्षरत थे, लोगों को जागरूक किया. धर्म और संस्कृति को लेकर लेकिन 15 साल से चुनाव हार भी रहे थे, उसकी वजह है बहुत सी पार्टियों में बंट गई है गोंडवाना और हर पार्टी से एक प्रत्याशी होता है, जिसकी वजह से वोट बंट जाते हैं, मेरा मक़सद विधानसभा पहुंचकर आदिवासियों की आवाज़ उठाना है.”

यह भी पढ़ें...

सनातन विरोधी होने के आरोप

मोनिका बट्टी- नहीं ऐसा कुछ नहीं है, कोई मंदिर नहीं है वहां पर. वो तो एक आस्था है, आदिवासी लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज हैं रावण . पूर्वज हैं तो गर्व की बात है ना, रावण तो ब्राह्मण थे तो इसमें सनातन विरोधी कहां से हो जाता है, सिर्फ़ आस्था जुड़ी हुई है मंदिर जैसा कुछ नहीं है”

अमरवाड़ा में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?

मोनिका बट्टी ने अमरवाड़ा के मुद्दे पर कहा कि यहां ऐसे विधायक का राज रहा जो कभी विधानसभा पहुंचे ही नहीं. यहां के विकास की बात की ही नहीं और न ही आदिवासी के हित की कोई बात विधानसभा में रखी. मुद्दा यहां जल, जंगल, ज़मीन है, यहां का विकास है, सड़कों की समस्या है, रोज़गार मुद्दा है.

स्थानीय बीजेपी के नेता कर रहे विरोध

मोनिका बट्टी को टिकट देने पर बीजेपी के कुछ नेता विरोध कर रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने कहा कि कुछ ख़ास विरोध नहीं है, वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं, मेरी बात भी होती है उनसे और मेरे साथ हैं. उन्होंने वादा किया है कि आप मेरी छोटी बहन की तरह हैं, कुछ अफ़वाहें भी चलती हैं लेकिन ऐसा नहीं है पूरा संगठन मिलकर काम कर रहा है.

कमलनाथ के गढ़ में कितनी बड़ी चुनौती है?

मोनिका बट्टी ने अमरवाड़ा में अपनी स्थिति को लेकर कहा कि चुनौती है लेकिन बड़ी बात ये है कि अमरवाड़ा में बीजेपी और गोंडवाना मिलकर चुनाव लड़ रही है, बीजेपी को 55 हज़ार वोट मिले और गोंडवाना को 61 हज़ार और दोनों इस बार साथ मिलकर जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी मोनिका बट्टी फिर सुर्खियों में, सामने आया ऐसा वीडियो…मच गया बवाल

    follow on google news