Khargone: नदी में नहाते हुए डूबने लगे युवक, दोस्तों ने मौत के मुंह से निकाला, VIDEO हुआ वायरल

उमेश रेवलिया

ADVERTISEMENT

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. नदी में नहाने के लिए उतरे 3 युवक तेज बहाव में अचानक बहने लगे. जिसके बाद दोस्तों ने उन्हें मानव शृंखला बनाकर डूबने से बचाया

social share
google news

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. नदी में नहाने के लिए उतरे 3 युवक तेज बहाव में अचानक बहने लगे. जिसके बाद दोस्तों ने उन्हें मानव शृंखला बनाकर डूबने से बचाया और मौत के मुंह से निकाला. ये वीडियो वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है.  

ये मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर गोगावा थाना क्षेत्र का है. वेदा नदी पर स्थित पुराने पुल की रपट पर तीन युवा नदी में नहाने के लिए उतर गए. नदी का बहाव तेज होने के कारण वे लोग रपट से नीचे की ओर भंवर की तरफ चले गए और बहने लगे.

डूबते हुए दोस्तों को बचाया

युवकों को बहते हुए देखकर उनके साथ आए दोस्तों ने साहस का परिचय दिया. युवकों ने रपट के ऊपर खड़े होकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाई और नदी में डूब रहे युवकों का हाथ पकड़कर निकालना शुरू किया. दो युवक नजर आए, लेकिन तीसरा युवक मानव श्रृंखला बनाने वाले युवकों को नजर नहीं आया. इसके बाद सनावद-गोगावां पुल पर खड़े एक युवक ने आवाज लगाकर बताया कि एक और युवक है, जो डूब रहा है. जिसके बाद सभी को बचा लिया गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. 
 
गोगावा थाना इंचार्ज डीएस सोलंकी का कहना है ये वीडियो गोगावां के वेदा नदी का ही है, लेकिन ऐसा लग रहा है रील बनाने के लिए युवकों ने वीडियो बनाया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP Weather: मानसून की एंट्री के बाद मौसम बदलेगा करवट, भोपाल-इंदौर समेत 43 जिलों में IMD का अलर्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT