MP Weather: भारी बारिश के बाद 230 फीट ऊंचे इस वॉटरफॉल ने दिखाया रौद्र रूप, नजारा देख हैरान रह गए लोग

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Best Waterfall: 70 मीटर यानी कि 230 फीट की ऊंचाई से जब लाखों क्यूस लीटर पानी यहां से हर सेकंड में गिरता है, तो मानो ऐसा लगता है जैसे तूफानी समुंदर उबाल मार रहा हो. भारी बारिश में स्थिति यह हो गई है कि 230 फीट की गहराई वाला यह वाटरफॉल पूरा भरा हुआ दिखाई दे रहा है.

social share
google news

Best Waterfall: भारी बारिश और पानी के सैलाब का ये नजारा मध्य प्रदेश का है. तस्वीरें रीवा के पूर्वा वाटरफॉल की हैं, जहां का यह नजारा आपको डरा भी देगा और आपको यहां आने के लिए मजबूर भी कर देगा. 70 मीटर यानी कि 230 फीट की ऊंचाई से जब लाखों क्यूस लीटर पानी यहां से हर सेकंड में गिरता है, तो मानो ऐसा लगता है जैसे तूफानी समुंदर उबाल मार रहा हो. भारी बारिश में स्थिति यह हो गई है कि 230 फीट की गहराई वाला यह वाटरफॉल पूरा भरा हुआ दिखाई दे रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक इस वाटरफॉल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

जितना सुंदर वाटरफॉल का नजारा अभी दिख रहा है, उतना ही यह लोगों के लिए घातक भी साबित हो जाता है. क्योंकि इसका आकर्षण लोगों को पास से सेल्फी लेने के लिए खींचता है, तो लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.

अलर्ट मोड पर प्रशासन

रीवा शहर सुंदर पहाड़ियों और वाटरफॉल से घिरा हुआ है. जिले के मुख्य मार्ग से लगे हैं छह शानदार वाटरफॉल. यह सभी ऐसे वाटरफॉल हैं, जिसकी खूबसूरती बारिश के दिनों में लोगों को अपनी ओर खींच लाती है. रीवा में 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में कोई ना कोई वाटरफॉल आपको जरूर मिल जाएगा, लेकिन भारी बारिश में यहां जाना खतरे से खाली नहीं होता. प्रशासन फिलहाल अलर्ट पर है, ताकि कोई इस वाटरफॉल के करीब ना जा सके. 

ये भी पढ़ें: MP: खरगोन में ओंकारेश्वर बांध के 18 गेट खोले, इसके कारण नर्मदा आ गई खतरे के निशान से ऊपर, देखें VIDEO

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp