64 साल के रामसिंह की 2 पत्नियां, आधी उम्र की महिला से अफेयर, इस छोटी सी बात पर गर्लफ्रेंड प्रीति के टुकड़े कर नीले बक्से में जलाया

Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. 64 साल के रामसिंह ने आधी उम्र की प्रेमिका प्रीति की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े किए और नीले बॉक्स में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. जानिए कैसे खुला खौफनाक राज और क्या कहती है पुलिस जांच.

Jhansi Crime News
Jhansi Crime News
social share
google news

उत्तर प्रदेश की झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों की रूह कंपा दी है. यहां एक 64 साल के शख्स ने अपनी आधी उम्र की प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है. हत्या का किसी को पता ना चले इसलिए उसने एक फूलप्रूव प्लान भी बनाया. उसने पहले शव के टुकड़े-टुकड़े किए और फिर सबूत मिटाने के लिए घर में पहले से आए एक नीले बॉक्स में सात दिनों तक एक-एक अंग करके जलाता रहा, ताकि बदबू बाहर नहीं आए और उसका राज ऐसे ही बना रहा. लेकिन हत्या का राज छिप नहीं पाया और मामले का खुलासा हो गया. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

2 पत्नियां, फिर भी लिव-इन में रहता था आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम रामसिंह परिहार उर्फ बृजभान है, जिसकी उम्र 64 साल है. रामसिंह की पहले 2 शादियां हो चुकी थी, लेकिन फिर भी तीसरी महिला प्रीति(32) के साथ लिव-इन में रहता था. पहले तो रामसिंह और प्रीति के बीच सब-कुछ बढ़िया चल रहा था और दोनों काफी खुश भी थे. इस दौरान रामसिंह प्रीति पर खूब पैसे भी लुटाता और उसे कई तरह के चीजें भी लाकर देता था.

लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया प्रीति की डिमांड बढ़ने लगी. रोज-रोज नई डिमांड के कारण रामसिंह परेशान होने लगा और धीरे-धीरे उसकी परेशान चिढ़ में बदल गई. पैसों की डिमांड के अलावा रामसिंह को पता चला की प्रीति उसे धोखा दे रही है और किसी दूसरे शख्स भी बात कर रही है. इन्हीं सभी कारणों से रामसिंह प्रीति से इतना चिढ़ गया कि उसने हत्या करने की प्लानिंग कर ली.

यह भी पढ़ें...

हत्या से पहले पिलाई शराब

रामसिंह परिहार ने प्रीति की हत्या के लिए पहले पूरे प्लानिंग की. इस प्लान के तहत उसने करीब 20 दिन पहले बह्म नगर इलाके में एक किराए का मकान लिया और वहां रहने लगा. फिर लगभग 7 दिन पहले वह प्रीति को वहां लेकर गया और वहां दोनों ने शराब पी. रामसिंह ने देखा की प्रीति नशे में आ गई तो उसकी हत्या कर दी. 

पहले से ही मंगा रखी थी लकड़ी और नीला बॉक्स 

रामसिंह ने पहले से की गई प्लानिंग के तहत सारे इंतजाम कर लिए थे. उसने प्रीति की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर दिए और फिर उसे तिरपाल में छिपा दिया. फिर उसने शव को ठिकाना लगाने के लिए पहले से खरीदा नीला बॉक्स निकाला और सात दिनों तक रोज अंग जलाते रहा. ठंड होने की वजह से बदबू ज्यादा नहीं फैली. 

ऐसा खुला पोल

काम हो जाने के रामसिंह ने पहले उस बक्से को धुल दिया जिससे किसी को कुछ पता नहीं चले. फिर सबूत मिटाने के लिए उसने यह बॉक्स अपनी दूसरी पत्नी के घर भिजवाने का फैसला लिया और इसलिए उसने दूसरी पत्नी के बेटे को बुलाया. फिर उसने एक लोडर ऑटो बुक किया और बक्सा लेकर अपनी दूसरी पत्नी के घर पहुंचा दिया लेकिन बक्से से तेज बदबू और पानी टपकने पर लोडर चालक और मोहल्ले वालों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और बक्से को खोला तो उनके पांव तले भी जमीन खिसक गई क्योंकि बक्से के अंदर राख और कुछ अधजले अंग थे. फिर पुलिस ने तुरंत आरोपी के बेटे समेत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी जिससे पता चला कि यह बॉक्स तो रामसिंह ने भेजा था.

पुलिस की गिरफ्त में रामसिंह

17-18 जनवरी की रात को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि आरोपी और मृतका के बीच लंबे समय से संबंध थे, लेकिन रिश्ता टूटने की वजह से उसने हत्या की साजिश रची. पूछताछ में राम सिंह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था.

यह खबर भी पढ़ें: तीन शादियों वाली मालती और रेनू के समलैंगिक रिश्तों के बीच फंसे सुमेर सिंह के ब्लाइंड मर्डर की सुलझ गई गुत्थी

    follow on google news