मयूर विहार के एक खुले नाले में गिरे बच्चा और मां हुई मौत, दिल्ली HC पहुंचा मामला

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

File photo of Delhi High Court
File photo of Delhi High Court
social share
google news

Delhi Mayur Vihar: दिल्ली में मानसून अपने साथ कहर लेकर बरसा है. ओल्ड राजेंद्र नगर में हादसे के बाद मयूर विहार से एक बड़ा मामला सामने आया है. मयूर विहार में खुले नाले में गिरने से मां और उसके बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर डीडीए को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मामले दिल्ली हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है. कोर्ट में इस मामले को लेकर जनयाचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई 5 अगस्त को होनी है.

याचिका में क्या कहा गया?

याचिका में दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और बाढ़ शमन उपायों सहित सभी चल रहे नाली निर्माण के ऑडिट की भी मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि दोषी ठेकेदार इस दुर्घटना में मृत तनुजा और उसके बेटे प्रियांश से जुड़ी दुखद घटना के लिए जिम्मेदार हैं और इसके साथ तनुजा और प्रियांश के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने की मांग की गई हैं. जिन्होंने खुले नालों और बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण अपनी जान गंवाई हैं, जिसकी राशि इस माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित की जाएगी.

हादसे में मां-बच्चे की मौत

यह घटना 31 जुलाई की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में हुई तेज बारिश के कारण मयूर विहार फेज 3 के एक खुल नाले में काफी पानी इकट्ठा हो गया था. इस दौरान ढाई साल का एक बच्चा उसमें गिर गया. जब उसकी मां उसे वहां बचाने के लिए गई तो वो भी हादसे का शिकार हो गई और नाले में डूब गई. दोनों की मौत से पूरे इलाका स्तब्ध है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

हादसे से बवाल

तेज बारिश के कारण दिल्ली हादसे का शिकार हो रहा है. मयूर विहार में हुई घटना से पहले 27 जुलाई को ओल़्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्र उसमें डूब गए थे. घटना के बाद से ही छात्रों में गुस्सा है और प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर एक्शन की मांग कर रहे हैं. मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कोचिंग सेंटर घटना के बाद मयूर विहार मामले को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT