'RSS सर्टिफाइड मुख्यमंत्री...' CM Nitish ने वक्फ बिल का किया समर्थन तो RJD ने दिया नया टाइटल!

आशीष अभिनव

Bihar News: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन देकर उसे दोनों सदनों में पास करने में केंद्र सरकार की मदद की है उसके बाद लगातार नीतीश कुमार राजद के निशाने पर हैं.

ADVERTISEMENT

CM Nitish
CM Nitish
social share
google news

Bihar News: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन देकर उसे दोनों सदनों में पास करने में केंद्र सरकार की मदद की है उसके बाद लगातार नीतीश कुमार राजद के निशाने पर हैं और इसी कड़ी में अब राजद ने सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार की एक तस्वीर जारी की है. जहां पर उन्हें आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में दिखाया गया है.

राजद के द्वारा सोशल मीडिया पर जो तस्वीर जारी की गई है, उसका नीतीश कुमार को आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में दिखाया गया है, वही साथ ही लिखा गया है कि अब नीतीश कुमार आरएसएस सर्टिफाइड मुख्यमंत्री चिटीश कुमार हो गए हैं.

राजद ने जारी की नीतीश कुमार की नई तस्वीर

राजद ने नीतीश कुमार की आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में तस्वीर जारी करके दिखाने की कोशिश की है कि भाजपा के संगति में नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्ष नहीं रहे हैं बल्कि उनका आरएसएस कारण हो गया है. उधर लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद लगातार जनता दल यूनाइटेड में मुसलमान नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है और अब तक तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें...

JDU से कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

अब तक जनता दल यूनाइडेट से जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है. उनमें मोहम्मद कासिम अंसारी, जिला प्रवक्ता चिकित्सा प्रकोष्ठ, मोहम्मद शाहनवाज मलिक, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष जमुई, मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग शामिल है.

इसके साथ ही कई मुस्लिम नेताओं ने खुले तौर पर नीतीश कुमार के इस बिल के समर्थन को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है जिसमें वरिष्ठ नेता गुलाम गौस, पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी शामिल है.

नीतीश से नाराज हुए कई मुस्लिम नेता

बिहार राज्य शिया वक्त बोर्ड के अध्यक्ष और जनतदारी यूनाइटेड नेता सैयद अफजल अब्बास ने भी नीतीश कुमार के स्टैंड को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. कुछ मुस्लिम नेताओं ने वक़्फ़ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती देने की बात कही है.

इन मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिस तरीके से जनता दल यूनाइटेड नई लोकसभा और राज्यसभा में इस बिल के पास होने में मदद की है उसे बिहार के मुस्लिम समाज में नाराजगी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp