AI से बनाई 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें, IIIT रायपुर का छात्र फंसा कानूनी शिकंजे में, केस दर्ज

IIIT रायपुर के एक छात्र ने AI टूल्स की मदद से 36 छात्राओं की तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील फोटो बना डाली. कॉलेज की जांच में दोषी पाए जाने के बाद छात्र के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर बुरा फंसा छात्र ( Representative image)
टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर बुरा फंसा छात्र ( Representative image)
social share
google news

छत्तीसगढ़ के रायपुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी IIIT में AI का गलत इस्तेमाल कर छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने का मामला आया है. इस गंभीर मामले पर कॉलेज प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

छात्र ने बनाई 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें

इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरोपी छात्र सैयद रहीम अदनान अली पर अपनी कक्षा के 36 सहपाठी छात्राओं की असली तस्वीरों को एआई टूल्स की मदद से मॉर्फ कर उन्हें अश्लील रूप में बदल दिया. इन फेक और आपत्तिजनक तस्वीरों को डिजिटल तरीके से तैयार किया गया था.

दोषी पाए जाने पर पुलिस को सौंपा मामला

जैसे ही यह मामला कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में आया, प्रशासन ने तुरंत इंटर्नल जांच की कमीटी बनाई. जब इस मामले में जांच की गई तो ये साफ हो गया कि उस छात्र ने ही ये हरकत की है. इसके बाद संस्थान ने पूरी रिपोर्ट राखी पुलिस थाने को सौंप दी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें...

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं और अन्य कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही उसके लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन फेक तस्वीरों को कहीं और साझा या वायरल तो नहीं किया गया है.

आरोपी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

फिलहाल आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि संस्थान में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पत्नी ने पति का काटा प्राइवेट पार्ट, ननद-भाभी के झगड़े में एंट्री लेना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया केस

    follow on google news