Iqra Hasan का रोते हुए Video Viral, SP सांसद पर ऐसा बयान हो गया खूब बवाल! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Iqra Hasan, Akhilesh Yadav, Viral Video, Charchit Chehra

social share
google news

2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से एक नाम खूब छाया, जिसने न सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी बल्कि 69 हजार वोटों से जीत हासिल कर ये साबित भी कर दिया कि उन्होंने लोगों के दिलों को जीता है... ये नाम था इकरा हसन का, जो लंदन से इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स की पढ़ाई करके स्वदेश लौटी तो इस भावना के साथ अब अपनी मिट्टी के लिए कुछ करना जनता की सेवा करनी हैं... इकरा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके चुनाव प्रचार में मुसलमान से ज्यादा, जाट और गुर्जर चेहरे दिखाई दिए... विदेश से पढ़कर आने के बाद भी सादगी ऐसी कि कभी सिर से दुपट्टा सरकने नहीं देती और आज अपनी सादगी, लोगों से जुड़ाव और अपने काम से पहचान बना चुकी हैं... लेकिन इस वक्त वही इकरा का दिल बहुत दुखी है भावुक होकर जनता के बीच पहुंची तो कई सवाल खड़े कर दिए और सोचने पर मजबूर कर दिया कि हमारे समाज में आखिर हो क्या रहा है, इकरा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है... इसलिए इकरा बनीं हैं हमारे शो की खास और चर्चित चेहरा... क्या है पूरा मामला, क्यों इकरा हुईं भावुक, क्यों कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से जुड़ा नाम और कैसे पिता और भाई ने समाजवादी पार्टी में बनाई अपनी जगह, बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...

यह भी देखे...

    follow on google news