Javed Akhtar ने Taliban पर क्या कहा कि हो गया बवाल, Deoband में जो हुआ उठाए सवाल! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Javed Akhtar, Amir Khan Muttaqi, Taliban, Deoband, Charchit Chehra
तालिबान दुनिया में आतंकवाद, कट्टरपंथ का सबसे बड़ा ब्रैंड बना है. किसी तरह तालिबानियों ने अफगानिस्तान में सत्ता हड़प अपना शासन स्थापित कर दिया. कभी जिनके हाथ में बम, बंदूक थे उन तालिबानियों के हाथों में एक देश की सत्ता आ गई. दुनिया के बड़े-बड़े देशों से अब तालिबानी सरकार के डिप्लोमेटिक रिलेशन बनने लगे. ऐसेा ही रिलेशन बनाने तालिबानी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी मोदी सरकार के डिप्लोमेटिक गेस्ट बनकर 7 दिनों के लिए भारत के दौरे आए तो गदर मच गया. विवाद ही विवाद. बवाल ही बवाल. ऐसे लोग जो अक्सर सरकार से खफा-खफा रहते हैं उन्हें भी पूरा रसद-पानी मिल गया सरकार पर हमलावर होने का. पहला विवाद तालिबानी विदेश मंत्री के भारत आने से शुरू हुआ. आग में घी का काम किया अमीर खान मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने जिसमें महिला पत्रकारों के घुसने पर रोक लगा दी गई थी. तालिबान-सरकार की सांठगांठ पर जोरदार आवाज उठाकर जावेद अख्तर एकदम बन गए हैं देश का चर्चित चेहरा. क्या है पूरा मामला और कैसे सरकार की खुलकर आलोचना करने वाले जादू यानी जावेद अख्तर ने पढ़ाया कई लोगों को पाठ, कैसे शबाना आजमी से हुआ प्यार, क्यों टूटी सलीम-जावेद की दोस्ती बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...