चिराग पासवान की पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, तेज प्रताप के खिलाफ महुआ से लड़ेंगे संजय सिंह, देखें पूरी लिस्ट
Chirag Paswan 2nd Candidate List: चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) ने दूसरी और अंतिम सूची जारी की. महुआ सीट से संजय सिंह तेज प्रताप के खिलाफ मैदान में, कुल 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानि LJP(R) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज उम्मीदवारों की अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है. इस दूसरी लिस्ट में 15 कैंडिडेट का ऐलान किया गया है, जिसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी ने बिहार में लड़ रही अपनी सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली है.
इस सूची में प्रमुख नाम महुआ सीट से संजय सिंह का है, जिन्हें तेज प्रताप यादव के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने कुल 29 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट दिया है, साथ ही बहादुरगंज सीट से एक मुस्लिम उम्मीदवार को भी उतारा गया है. इसके अलावा, कांग्रेस छोड़कर फ्लोर टेस्ट के दौरान सरकार में शामिल हुए चेनारी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम को भी LJP(R) ने चेनारी से अपना प्रत्याशी बनाया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट


पहली लिस्ट में थे 14 उम्मीदवार
इससे पहले, बुधवार (15 अक्टूबर) को LJP(R) ने अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि हुलास पांडे को बक्सर जिले की ब्रह्मपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, सीमांत मृणाल गरखा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारे दो और उम्मीदवार,