चिराग पासवान की पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, 14 उम्मीदवारों के नाम, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
LJP First Candidate List: चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. जानें कौन-कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव.

बिहार चुनाव के लिए एनडीए से बीजेपी और जदयू के बाद अब चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को पार्टी ने 14 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है. LJP-R ने राजू तिवारी को गोविंदगंज से टिकट दिया है, वहीं पटना के पालीगंज से सुनील कुमार को उम्मीदवार बनाया है.
दो महिलाओं को भी मिला टिकट
14 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट मिला है. पहला कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा सीट से संगीता देवी को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं जहानाबाद जिले के मखदुमपुर सीट से रानी कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट

महुआ सीट पर है विवाद
चिराग पासवान की पार्टी इस बार 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाकी बचे 15 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है. साथ ही महुआ और चकाई सीटों पर फंसा पेच अभी तक सुलझा नहीं है, जिस वजह से इन सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें...
दरअसल महुआ सीट को लेकर एनडीए में घमासान मचा है क्योंकि इस पर उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान दोनों दावेदारी ठोक रहे हैं. हालांकि आज अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह घमासान जल्द ही खत्म हो जाएगा.
बिहार में कब होंगे चुनाव?
बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो फेज में होंगे. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा, वहीं दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. पहले फेज में कुल 121 विधानसभा सीट और दूसरे फेज में बचे 122 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया होगी. 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यहां देखें पार्टी का ऑफिशियल ट्विट
यह खबर भी पढ़ें: जदयू की पहली लिस्ट में 4 बाहुबली, 6 मंत्री, 18 मौजूदा विधायकों को मिला टिकट, जानें पूरा समीकरण