मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में कोल्हान-सारंडा के लोग सड़क पर उतरे, CM बोले-हम इनके लिए लड़ते रहेंगे

झारखंड के कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में हेमंत सोरेन सरकार के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी लड़ाई उन आदिवासी और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए है.

hemant soren news
 हेमंत सोरेन की लड़ाई के समर्थन में सड़क पर उतरे लाेग 
social share
google news

झारखंड में बुधवार को कोल्हान-सारंडा क्षेत्र के स्थानीय लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी मुख्य चिंता सारंडा जंगल क्षेत्र में रह रहे आदिवासियों और अन्य निवासियों के अधिकार हैं. उन्होंने कहा कि वो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि इन लोगों पर किसी भी तरह की आंच न आने पाए. इसकी कानूनी लड़ाई को सीएम हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं. आज इसी के समर्थन में आज कोल्हान -सारंडा क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरे थे.

विवादों को सुलझाने की चिंता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वो विरासत में मिले पुराने विवादों और समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी मुख्य चिंता है सारंडा क्षेत्र में रह रहे लोगों को लेकर हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी लड़ाई का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आखिर जिन लोगों ने जंगल को लगाया और उसकी रक्षा की और उन्हें ही नियम-कानून परेशान के नाम पर परेशान न करें. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कब तक हम आदिवासियों को नियमों में बांधकर परेशान करते रहा जाएगा.

लोगों के अधिकार सर्वोपरि- सीएम

हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे. वो अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए, खनिज संसाधन को कुछ समय तक नजरअंदाज भी कर सकते हैं लेकिन लोगों के अधिकार से कोई समझौता नहीं होगा. हमारी सरकार उस क्षेत्र में रह रहे लोगों के अधिकार की रक्षा करने के शर्त के साथ कोर्ट जा रही है. कोर्ट का निर्णय मानेंगे तब जब हमारी इन मानवीय निर्णयों पर विचार किया जाएगा और दूसरी तरफ बता दूं कि ये लड़ाई वहां के लोगों के साथ - साथ मेरी भी है, हम हर संभव इसे जीतने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news