दिल्ली से गोवा छुट्टियां मनाने पहुंचा था परिवार...फिर भाभी-देवर और सालियों के साथ हुआ ये बड़ा कांड

दिल्ली से छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे विनोद जोशी और उनके परिवार के लिए ये ट्रिप मौत बनकर आई. यहां बालीवुड बैंगर नाइट के दौरान नाइटक्लब में लगी भीषण आग में विनोद सहित परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में उनकी पत्नी भावना किसी तरह बच गई. घटना के बारे में गोवा पुलिस के फोन पर दिल्ली स्थित उनके परिवार दी है.

Delhi family death Goa
Delhi family death Goa
social share
google news

Delhi Family Death Goa: उत्तर प्रदेश के वैशाली के रहने वाले विनोद अपने परिवार के साथ गाेवा छुट्टियां मनाने के लिए गए. इसके लिए उन्होंने बकायदा एक पैकेज भी बुक जाे किया 9 दिसंबर को खत्म होने वाला था. उनकी इस ट्रिप में शनिवार शाम तक सब कुछ ठीक चल रहा था. वो अपने परिवार के सदस्याें के साथ खूब इंजॉय कर रहे थे और पल पल का अपडेट दिल्ली स्थित अपने घर परिवार वालों के साथ शेयर कर रहे थे. लेकिन इसी बीच रविवार सुबह विनोद के घर पर गोवा पुलिस का फोन आता है. सामने से बालीवुड बैंगर नाइट के दौरान भीषण आग लगने की जानकारी दी जाती है. इससे बाद परिवार के लोग फ्लाइट से गाेवा पहुंच जाते हैं. यहां उन्हें जो पता चलता है इससे उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गाेवा के मशहूर नाइट क्लब में शनिवार रात बालीवुड बैंगर नाइट के दौरान भीषण आग लगने से दिल्ली के एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पत्नी की जान बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा शुक्रवार को हुआ. यहां एक परिवार पांच सदस्यों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गोवा पहुंचे थे. शख्स की पहचान विनोद जोशी के रूप में हुई.

बताया जा रहा है कि विनोद अपनी पत्नी भावना जोशी, भाभी कमला जोशी और दो सालियों सरोज और अनीता को लेकर गोवा गए थे. उनके परिवार के सदस्य दीपक ने बताया कि उन्होंने 9 दिसंबर तक का एक पैकेज लिया हुआ था. शनिवार शाम तक सभी सकुशल थे और परिजनों से उनकी बात भी हुई थी. रविवार सुबह गोवा पुलिस ने दिल्ली में परिजनों को हादसे की सूचना दी.

यह भी पढ़ें...

भावना ने घटना क्या क्या बताया?

वहीं, इस हादसे में विनोद की पत्नी भावना जोशी की जान बच गई. उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने परिवार को आग की लपटों में फंसते हुए देखा.  इससे वो गहरे सदमे के साथ ही बेसुध अवस्था में हैं. उन्होंने अपने परिवार घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक से एक तेज धमाका हुआ. इसके तुरंत बाद आग की लपटें दिखने लगी. भावना ने बताया कि इस समय नाइटक्लब के अंदर सौ से अधिक लोग डांस कर रहे थे. इस बीच भीड़ की धक्का-मुक्की हुई तो वो किसी तरह क्लब के बाहर निकल आई. लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य आग की लपटों की चपेट में आ गए. 

गोवा सरकार ने दिया ये आश्वासन

इधर अब गोवा में हुए अग्निकांड के बाद सादतपुर एक्सटेंशन स्थित कबड़वाल परिवार के घर में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं. सूचना के बाद परिवार तुरंत फ्लाइट से गोवा के लिए रवाना हो गया था. परिवार ने गोवा के अस्पताल में शवों की पहचान भी कर ली है. उम्मीद है कि सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इस बीच गोवा सरकार ने पीड़ित परिवार को मृतकों के शवों को दिल्ली स्थित उनके निवास तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: गोवा में देर रात बड़ा हादसा, नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से हाहाकार, 23 की मौत

    follow on google news