दिल्ली NCR में ठंड-स्मॉग की दोहरी मार! IMD ने जारी किया मौसम का ताजा अपडेट, जानें आज की वेदर रिपोर्ट

Delhi Weather Today: दिल्ली NCR में मौसम और प्रदूषण दोनों लगातार बिगड़ रहे हैं. एक तरफ सुबह की शुरुआत घने कोहरे और स्मॉग की परत से हो रही है, जिससे विजिबिलिटी खराब हो गई है. दूसरी तरफ AQI कई इलाकों में 350 के पार पहुंच चुका है. IMD ने आज साफ आसमान और दिन में तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है. हालांकि, तापमान में गिरावट लोगों की ठंड बढ़ाएगी.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
social share
google news

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली NCR में लाेगों को ठंड के साथ साथ पॉल्यूशन की दोहरी मार से भी परेशान हैं. यहां सुबह की शुरुआत धुंध और स्मॉग की मोटी परत के साथ हो रही है. वहीं, इस बीच अब मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिया ताजा अपडेट जारी किया है. इसके तहत आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. हालांकि कुछ इलाकों में धुंध छाई रहेगी, इससे विजिबिलिटी पर असर पड़ रहा है. वहीं इस बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी अपने चरम स्तर पर पहुंचा हुआ है, जिसने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. IMD ने यहां दिन में 15 से 25 kmph की रफ्तार तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 25°C और न्यूनतम तापमान 8 से 10°C के बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान सुबह के समय ठंड का अहसास होगा, जबकि दिन में हल्की धूप निकलेगी. IMD ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई है और ये सामान्य से 1 से 2°C नीचे चल रहा है.

आने वाले दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 दिसंबर को दिल्ली में तापमान और नीचे जा सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 9°C तक गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, 13 दिसंबर के बाद यहां एक हल्का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस असर डाल सकता है. IMD के अनुसार अगले 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी और सुबह की धुंध और गहरी होगी. हालांकि, फिलहाल किसी भी जिले में कोल्ड वेव अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन IMD ने कहा कि 10 दिसंबर के बाद कई जगह तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है.

यह भी पढ़ें...

AQI की स्थिति गंभीर

वहीं, अगर दिल्ली में पॉल्यूशन की बात करें तो यहां AQI  की स्थिति गंभीर स्तर पर पहुंचा हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार यहां सोमवार की सुबह 7 बजे तक दिल्ली का AQI 318 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है. वहीं, आनंद विहार, ITO, इंडिया गेट, द्वारका, अशोक विहार, बवाना और चांदनी चौक जैसे इलाकों में घना स्मॉग छाया रहा. इससे यहां की विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. ITO पर तो AQI 354 तक पहुंच गया जो हवा की गंभीर दशा को दिखाता है.

कहां कितना रिकॉर्ड किया गया AQI  

ITO: 354
अशोक विहार: 338
बवाना: 368
द्वारका: 325
चांदनी चौक: 321

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गोवा छुट्टियां मनाने पहुंचा था परिवार...फिर भाभी-देवर और सालियों के साथ हुआ ये बड़ा कांड

    follow on google news