Voter ID Cards: 15 दिन के भीतर घर पर आ जाएगा आपका वोटर आईडी कार्ड, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई, जानें प्रोसेस
अब आप अपने मोबाइल से eVoter Helpline ऐप के जरिए घर बैठे नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. बस Form 6 भरिए, डॉक्युमेंट अपलोड कीजिए और 15 दिन में आपका वोटर आईडी तैयार हो जाएगा.

1/5
जिन लोगों का अब तक वोटर आईडी नहीं बना है, उनके लिए अच्छी खबर है. अब आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल की मदद से वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसी दफ्तर जाने या लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है.

2/5
सबसे पहले अपने फोन में eVoter Helpline ऐप डाउनलोड करें. ऐप ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरकर आप ऐप में लॉगिन कर सकते हैं.

3/5
लॉगिन करने के बाद आपको स्क्रीन पर New Voter Registration का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें और फिर Form 6 को सेलेक्ट करें. यह फॉर्म नए वोटर के रजिस्ट्रेशन के लिए होता है.

4/5
अब फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरें, जैसे नाम, जन्मतिथि, पता आदि. इसके साथ ही आधार कार्ड की फोटो कॉपी और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड कर दें.

5/5
सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को ध्यान से चेक करें और सबमिट कर दें. सबमिट करते ही आपको एक Application Number मिलेगा, जिससे आप अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. करीब 15 दिनों में आपकी जानकारी वेरिफाई हो जाएगी और फिर आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर मिल जाएगा.











