फ्लाईओवर पर टायर बदलना बन सकता है जानलेवा, जानिए क्यों है खतरनाक और क्या कहता है नियम

social share
google news
1.

1/6

अक्सर ऐसा होता है कि आप गाड़ी चला रहे होते हैं और अचानक टायर पंचर हो जाता है. शहर में हों तो आसपास की पंचर शॉप तक पहुंच जाते हैं और हाइवे पर हों तो डिक्की से जैक निकालकर खुद ही टायर बदलने लगते हैं. लेकिन यही काम अगर आपने ओवरब्रिज या फ्लाईओवर पर कर दिया तो यह आपकी जान पर भारी पड़ सकता है.

2.

2/6

बहुत से लोग नहीं जानते कि पुल या फ्लाईओवर पर जैक लगाना खतरनाक होता है. दरअसल ऐसे रास्तों पर लगातार भारी गाड़ियों का दबाव रहता है जिससे ब्रिज में हल्का कंपन बना रहता है. यह कंपन आम आंखों को भले न दिखे लेकिन जब कार को जैक पर उठाया जाता है तो वही हलचल जैक को हिला सकती है. नतीजा यह हो सकता है कि जैक फिसल जाए और कार अचानक नीचे गिर पड़े.

3.

3/6

आपने देखा होगा कि जब सेना के जवान पुल पार करते हैं तो वे कदम मिलाकर नहीं चलते. ऐसा इसलिए क्योंकि एक साथ ताल में चलने से पुल में कंपन बढ़ जाता है, जिसे रेजोनेंस कहा जाता है. यही खतरा फ्लाईओवर पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही से भी रहता है.

4.

4/6

ऐसी हालत में अगर आप ब्रिज पर टायर बदलते हैं तो कार असंतुलित होकर पलट सकती है. पीछे लुढ़क सकती है या दूसरी गाड़ियों से टकरा सकती है. इसमें न सिर्फ आपकी जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि पीछे से आने वालों के लिए भी खतरा बन जाता है.

 

5.

5/6

अगर फ्लाईओवर या ओवरब्रिज पर टायर पंचर हो जाए, तो सबसे पहले कोशिश करें कि कार को धीरे-धीरे पुल से नीचे सुरक्षित जगह पर ले जाएं. वहीं रुककर जैक लगाइए और टायर बदलिए. अगर किसी वजह से नीचे ले जाना बिल्कुल मुमकिन न हो तो पहियों के आगे-पीछे व्हील चोक लगाइए. व्हील चोक न हो तो देसी तरीका अपनाइए- ईंट या भारी पत्थर का टुकड़ा टायर के आगे-पीछे फंसा दीजिए, ताकि गाड़ी हिले नहीं

 

6.

6/6

एक और जरूरी बात हर कार के नीचे जैक लगाने की एक तय जगह होती है. किसी भी कोने पर जैक नहीं लगाना चाहिए. अगर सही जगह नहीं पकड़ी तो बैलेंस बिगड़ सकता है और हादसा हो सकता है. इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत सड़क या फ्लाईओवर पर यूं ही गाड़ी रोकना भी नियमों के खिलाफ है. ऐसे में पंचर बनाने के चक्कर में चालान भी कट सकता है. इसलिए याद रखिए पुल या फ्लाईओवर पर गाड़ी खड़ी करके जैक लगाना समझदारी नहीं है. थोड़ी सावधानी आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है. सुरक्षित चलिए, सुरक्षित रहिए.

 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp