Fact Check: मार्च 2026 से बंद होगा 500 रुपये का नोट? PIB ने बताया सच
500 Note Ban News: सोशल मीडिया पर 500 रुपये का नोट मार्च 2026 से बंद होने का दावा किया जा रहा है. PIB ने इसे फर्जी बताया है. 500 रुपये का नोट पूरी तरह वैध है और सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है.

500 Note Ban News: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च 2026 से 500 रुपये के नोटों को बंद करने जा रहा है. इस वायरल और अपुष्ट खबर के आने के बाद जनता के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. लोग एक-दूसरे से इस खबर की सच्चाई पूछने लगे.
PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई
जैसे ही यह मामला सरकार के संज्ञान में आया, सरकारी संस्था प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने तुरंत इस पर कार्रवाई की. PIB फैक्ट चेक ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर चल रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी और निराधार है. केंद्र सरकार या RBI ने 500 रुपये के नोट को बंद करने जैसा कोई भी फैसला नहीं लिया है.
पूरी तरह वैध हैं 500 के नोट
PIB ने अपने आधिकारिक 'X' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 500 रुपये के नोट पूरी तरह से वैध हैं. नागरिक बिना किसी डर के इनका उपयोग लेनदेन के लिए कर सकते हैं. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और बिना जांच-पड़ताल किए ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें.
यह भी पढ़ें...
पुराना है अफवाहों का सिलसिला
दिलचस्प बात यह है कि 500 रुपये के नोट को लेकर इस तरह की अफवाह पहली बार नहीं उड़ी है. इससे पहले भी कई बार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नोटों के बंद होने की झूठी खबरें प्रसारित की जा चुकी हैं. हर बार सरकार और बैंकिंग अधिकारियों ने आगे आकर इन खबरों का खंडन किया है. यह वायरल मैसेज भी उसी फेक न्यूज सीरीज का हिस्सा है.
संसद में सरकार का स्पष्ट रुख
नोटों की उपलब्धता को लेकर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी पहले ही संसद में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि सरकार की 500 रुपये के नोटों की सप्लाई रोकने या उन्हें वापस लेने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने यह भी बताया था कि एटीएम में 100, 200 और 500 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और इनका चलन जारी रहेगा.










