दिल्ली के VVIP इलाके में महिला सांसद आर. सुधा की साेनी की चेन लूटी, आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा कि सांसद सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही थीं इस बीच स्कूटी में सवार एक शख्स ने उनके गले से चेन झपट ली. सांसद ने इस पूरी घटना की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बताई है.
ADVERTISEMENT

दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्युपरी में सोमवार सुबह तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा कि घटना के समय महिला सांसद सोमवार सुबह वॉक के लिए निकली थीं. इसी बीच स्कूटी सवार एक शख्स ने उनके गले से चेन झपट ली. इसके बाद इलाके में हडकंप मच गया.
इस मामले में सांसद ने अब पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी है. इसमें उन्होंने कहा है कि चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के नजदीक आज सुबह उनके गले से सोने की चेन छीन ली गई. इस दौरान खुद को बचाने की के दौरान उन्हें कुछ चोटें भी आईं हैं.
कौन हैं महिला सांसद आर सुधा?
आपकाे बता दें कि आर सुधा तमिलनाडु के मयीलाडूतुरै से कांग्रेस की सांसद हैं. वे एक साल से तमिलनाडु भवन में रहती हैं. सुधा का जन्म 27 जुलाई 1977 को गुम्मिडीपुंडी में हुआ था. डीजिटल वेबसाइट के अनुसार पेशे से वकील हैं. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बी.ए., बी.एल. और जुवेनाइल जस्टिस व जुवेनाइल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है. वे 2024 में 18वीं लोकसभा के लिए चुनी गई थीं. वहीं, इसके बाद 26 सितंबर 2024 को उन्हें उद्योग संबंधी समिति का सदस्य बनया गया हैं. इसके अलावा 21 अप्रैल 2025 से आर. सुधा केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण समिति की सदस्य भी हैं.
यह भी पढ़ें...
गृहमंत्री अमित शाह बताई वारदात की कहानी
चेन स्नैचिंग की घटना इस वारदात के बाद महिला सांसद आर. सुधा ने चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह को दी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि "मैं तमिलनाडु से सांसद हूं और मैं संसदीय कार्यवाही में नियमित तौर पर हिस्सा लेती हूं. मुझ जैसे कई सांसदों को आधिकारिक आवास अभी तक मुहैया नहीं हो सका है इस वजह से मैं पिछले एक साल से तमिलनाडु हाउस में रह रही हूं. जब भी मुझे समय मिलता है, मुझे मॉर्निंग वॉक पर जाना पसंद है, ये मेरी हॉबी है."
कैसे हुई वारदात?
उन्होंने आगे लिखा, "चार अगस्त की सुबह मैं और राज्यसभा की महिला सांसद वॉक के लिए निकले थे. सुबह लगभग 6.15 से 6.20 बजे के बीच जैसे ही हम पोलैंड एंबेसी के गेट नंबर तीन और गेट नंबर चार के पास पहुंचे. हेलमेट पहना एक शख्स स्कूटी चलाता हुआ हमारे पास हुआ. उसका पूरा चेहरा ढका हुआ था और मेरी सोने की चेन खींचकर भाग गया."
उन्होंने बताया कि
वह बहुत कम स्पीड से सामने से आ रहा था तो हमें संदेह नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची. मुझे गर्दन पर कई चोटें भी आईं. मैं किसी तरह गिरने से बची. हमने मदद के लिए गुहार लगाई. कुछ देर बाद हमें दिल्ली पुलिस की एक मोबाइल पैट्रोल वाहन मिला, जिनसे हमने घटना की शिकायत की. हमसे लिखित में शिकायत करने को कहा गया.
पुलिस का क्या कहना है?
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला सांसद राेज की तरह सोमवार सुबह वॉक के लिए निकली थीं. इस बीच तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट ली. इसके बाद वे वहां से भाग गए. पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए 10 से ज्यादा टीमें बनाई हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे और डंप डेटा को भी खंगाला जा रहा है. मामला सांसद से जुड़ा होने के कारण नई दिल्ली के डीसीपी खुद चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. बता दें यही पर मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी इस वारदात को खुद मॉनिटर कर रहे हैं. इसके साथ ही अब घटना के बाद से तमिलनाडु भवन और आसपास के इलाकों की सुरक्षा और पुख्त कर दी गई है.
ये भी पढे़ं: