Flipkart लेकर आया ब्लैक मेंबरशिप, मेंबर्स को मिलेगा फ्री YouTube Premium, एक्सक्लूसिव डील्स और भी बहुतकुछ

न्यूज तक

Flipkart ने नया सब्सक्रिप्शन प्लान 'Flipkart Black' लॉन्च किया है, जिसमें 990 रुपए में YouTube Premium फ्री, एक्सक्लूसिव डील्स, सेल का अर्ली एक्सेस और SuperCoins जैसे फायदे मिलते हैं. यह प्लान Amazon Prime को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

फ्लिपकार्ट ने भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया. इस फ्लान के तहत मेंबरशिप लेने वालों को फ्लिपकार्ट Black नाम दिया गया है. फ्लिपकार्ट का ये नया प्लान सीधे-सीधे Amazon Prime को टक्कर देगा. 

फ्लिपकार्ट ब्लैट का मेंबरशिप लेने वालों को  कई खास फायदे मिलेंगे जैसे कि एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, सेल का पहले एक्सेस, प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट. इसमें सबसे बड़ा फायदा ये होने वाले है कि इसके मेंबर्स को एक साल का YouTube Premium फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

क्या है इस प्लान की कीमत 

वैसे तो फ्लिपकार्ट ब्लैक की असली कीमत 1,499 रुपये प्रति साल है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे केवल 990 रुपये पर सालभर के लिए खरीदा जा सकता है. इस नए प्लान को फ्लिपकार्ट के वर्तमान VIP प्लान जो कि 799 रुपये/साल हैस उससे ऊपर रखा गया है.

यह भी पढ़ें...

प्लान में मिलेंगे कौन-कौन से फायदे?

YouTube Premium फ्री (1 साल): अगर आप फ्लिपकार्ट ब्लैक के मेंबर बनते हैं तो इसका सबसे बड़ा हाई लाइट 1,490 रुपये वाला YouTube Premium सब्सक्रिप्शन है. इसमें यूज़र्स को बिना एड वाले वीडियो, Background Play और ऑफलाइन डाउनलोड जैसी सुविधाएं मिलती है.

SuperCoins रिवॉर्ड्स: इसके मेंबर्स को हर फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट Minutes ऑर्डर पर 5% यानी 100 रुपये तक SuperCoins कैशबैक मिलेगा. यानी इसके जरिए आपको महीने मैक्सिमम 800 सुपरकॉइन्स कमाने का मौका दिया जाएगा. खास बात ये है कि इन सुपरकॉइन्स को कैश डिस्काउंट या कैशबैक में बदला जा सकता है.

शॉपिंग बेनिफिट्स: इसके मेंबर को प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स पर खास डील्स मिलगी. साथ ही फ्लिपकार्ट सेल इवेंट्स में आम यूजर की तुलना में जल्दी एंट्री भी मिलेगी.

कस्टमर सर्विस: इलके अलावा इस प्लान को लेने वालों को 24×7 प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट. ट्रैवल बेनिफिट्स के तौर पर इसमें Cleartrip पर फ्लाइट कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग सिर्फ ₹1 में हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Nikki Bhati Case: निक्की भाटी केस में दहेज को बताया गया हत्या की वजह! लेकिन FIR में लिखवाई कुछ और ही बात

    follow on google news