पुतिन से हाथ मिलाने कूदे...कोने में अकेले खड़े रहे, SCO समिट में पाक पीएम शहबाज शरीफ की वीडियो हुई भयंकर वायरल
SCO Summit: चीन के तियानजिन में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की अनौपचारिक बातचीत चर्चा में रही. वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का अकेला खड़ा होना और पुतिन से हाथ मिलाने का वायरल वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

SCO Summit: चीन के तियानजिन शहर में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में इस समय दुनिया की महाशक्तियां एक मंच पर हैं. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक साथ देखा गया. इन तीनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत का नजारा दुनिया ने देखा, जिसकी तस्वीरें खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स आकउंट पर शेयर कीं. हालांकि, इसी दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ चर्चा का विषय बन गए है.
कोने में अकेले खड़े नजर आए पाक पीएम
आपको बता दें कि पाकिस्तान भी SCO का सदस्य देश है. ऐसे में पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भी इस सम्मेलन में शिरकत की. समिट के दूसरे दिन एक वक्त ऐसा आया जब पीएम मोदी और पुतिन एक-दूसरे से बात करते हुए हॉल से गुजर रहे थे. इसी दौरान शहबाज शरीफ एक कोने में हाथ बांधे अकेले खड़े नजर आए. न तो कोई उनसे बात कर रहा था और न ही कोई उन्हें तवज्जो दे रहा था.
हाथ मिलाने के कूद पड़े शहबाज शरीफ
वहीं, रविवार को पाकिस्तान के पीएम पुतिन से हाथ मिलाने के लिए लगभग कूद पड़े. दरअसल, रविवार को SCO देशों के एक औपचारिक ग्रुप फोटो सेशन हुआ. इसमें सभी देशों के SCO देशों के नेता शामिल हुए.फोटो सेशन के खत्म होते ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एकसाथ आगे बढ़ रहे थे.
यह भी पढ़ें...
इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ लाइन में ही खड़े थे. जैसे ही जिनपिंग और पुतिन, शहबाज शरीफ के आगे से गुजरे तो शहबाज पुतिन से हाथ मिलाने के लिए लगभग कूद पड़े. इसका वीडियो साेशल मीडिया पर खूब हो रहा है.
ये भी पढ़ें: SCO Summit में बातचीत करते दिखे पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग, तस्वीरों में दिखी नए वर्ल्ड ऑर्डर की झलक