Video: मेट्रो में तौलिया लपेटकर घुस गईं चार लड़कियां, लोगों के रिएक्शन हो रहे वायरल

शुभम गुप्ता

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का नहीं, बल्कि किसी अन्य मेट्रो का है, जिसमें चार लड़कियां तौलिया लपेटकर ट्रेवल करती हुई नजर आ रही हैं.

यात्रियों के रिएक्शन से भरा वीडियो

वीडियो में दिखाया गया है कि चार लड़कियां तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थीं. जैसे ही मेट्रो आई, वे अंदर चली गईं और यात्रियों के साथ सेल्फी लेने लगीं. उनके इस अनोखे अंदाज ने मेट्रो के माहौल को हल्का-फुल्का और मजेदार बना दिया.

मेट्रो के अंदर मौजूद यात्रियों, चाहे बूढ़े हों या जवान, सभी ने अपने मोबाइल निकालकर इन लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो बनानी शुरू कर दीं. लड़कियां भी पोज देने में पीछे नहीं रहीं, जिससे माहौल और भी दिलचस्प हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @mimisskate पर शेयर किया गया है. अब तक इसे 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक व शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "लगता है ये महिलाएं सीधे बाथरूम से मेट्रो पर आ गई हैं," तो कोई बोला, "इन्होंने मेट्रो का माहौल खुशनुमा बना दिया." एक यूजर ने लिखा, "यह मेट्रो का सफर उन यात्रियों के लिए जिंदगी भर यादगार बन गया."

ADVERTISEMENT

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kate Shumskaya (@mimisskate)

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जहां कुछ लोग इसे मनोरंजन का जरिया मानते हैं, वहीं कुछ इसे मेट्रो के नियमों के खिलाफ बता रहे हैं. वीडियो पर आते-जाते कमेंट्स ने इसे और भी वायरल कर दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT