टीवी और फिल्म अभिनेता टीकू तलसानिया को पड़ा दिल का दौरा, कई हिट फिल्मों में कर चुके हैं काम

News Tak Desk

Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टीकू तलसानिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. खबरों के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT

Tiku Talsania
एक्टर टीकू तलसानिया
social share
google news

Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टीकू तलसानिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. खबरों के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी हालत क्रिटिकल बता रहे हैं और उनकी तबीयत बिगड़ने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.  

टीकू तलसानिया को लेकर यह खबर चौंकाने वाली है. इंडस्ट्री में उनकी सीनियरिटी और लोकप्रियता को देखते हुए हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.  टीकू तलसानिया के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि अभिनेता जल्द ही स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे.  

फिल्मों में टीकू तलसानिया के चर्चित किरदार

टीकू तलसानिया ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों में खास तौर पर उनका कॉमेडी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया.

यह भी पढ़ें...

  • अंदाज अपना अपना (1994): इस क्लासिक कॉमेडी फिल्म में टीकू ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया, जो आज भी यादगार है.
  • इश्क (1997): इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल में दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
  • दिल है कि मानता नहीं (1991): आमिर खान और पूजा भट्ट की इस फिल्म में उन्होंने हास्यप्रद किरदार निभाया.
  • देवदास (2002): इस क्लासिक फिल्म में उनका छोटा लेकिन प्रभावशाली किरदार देखा गया.
  • बोल राधा बोल (1992): इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में भी उन्होंने अपनी छवि से अलग किरदार निभाया.
  • चाइना गेट (1998): इस मल्टीस्टारर फिल्म में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई.
  • ड्रीम गर्ल (2019): हाल ही में आई इस फिल्म में भी उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया.

टीवी सीरियल्स में टीकू तलसानिया

  • ये जो है ज़िंदगी (1984): यह उनका पहला बड़ा टीवी शो था, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.
  • देख भाई देख: इस कॉमेडी शो में उनका किरदार दर्शकों को खूब गुदगुदाता था.
  • हम सब एक हैं: इस शो में उन्होंने अपने शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाया.
  • श्रीमान श्रीमती: एक और पॉपुलर सिटकॉम, जिसमें उन्होंने अपनी कॉमेडी से जान डाल दी.
  • बा, बहू और बेबी: इस फैमिली ड्रामा में भी उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
     

    follow on google news
    follow on whatsapp