Weather update: आज इन राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई अभी नहीं हुई है. दक्षिण पश्चिम और उससे सटा हुआ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु के अलावा दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के आसपास एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना.

विदर्भ और उससे सटे क्षेत्र में 8 अक्टूबर को आंधी के साथ हो सकती है बारिश.
देश के कई हिस्सों में अभी भी मानसून का असर बना हुआ है. खासतौर पर दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत, बंगाल की खाड़ी के पास सटे गांगेय क्षेत्र और विदर्भ से सटे इलाकों में बारिश का दौर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 7 अक्टूबर को दक्षिण भारत के कुछ राज्यों और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं यूपी, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई अभी नहीं हुई है. दक्षिण पश्चिम और उससे सटा हुआ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु के अलावा दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के आसपास एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है. ये मध्य क्षोभ मंडल तक विस्तृत है. इसके अलावा एक और साइक्लोन सर्कुलेशन गंगेय पंश्चिम बंगाल के आसपास है. एक ट्रफ लाइन झारखंड से मणिपुर तक और दूसरी ट्रफ लाइन दक्षिणी पूर्वी अरब सागर से निकलकर रॉयल सीमा के क्षोम मंडल में है. इन सबके प्रभाव से आने वाले 5-7 दिनों में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा.
आगामी 24 घंटों में ऐसा होगा मौसम
IMD के मुताबिक उत्तरी तमिलानाडु और केरला में 120 से 200 मिमी तक बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है. भारी वर्षा का दौर रॉयल सीमा दक्षिणी कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में भी जारी रहा सकता है.
यह भी पढ़ें...
पूर्वोत्तर भारत लगातार हो रही भारी बारिश
पूर्वोत्तर के राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी भारत के बाकी हिस्सों में भी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हल्की से मध्यम स्तर की बारिश उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में होने की संभावना है. तेलंगाना आंध्र प्रदेश और लक्ष्यद्वीप में आंधी के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के होने के आसार हैं. सिक्किम, गांगेय क्षेत्र में भी आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश
8 अक्टूबर को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 8 अक्टूबर को केरल, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप में भारी वर्षा की संभावना है. आंध्र प्रदेश के साथ मध्य भरत छत्तीसगढ़, विदर्भ और उससे सटे महाराष्ट्र के इलाके में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश आंधी के साथ बारिश, जम्मू कश्मीर में आंधी-बारिश और हिमपात होने के आसार बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather Update: जबरदस्त बारिश के बाद राजस्थान में फिर वही भीषण गर्मी! IMD अलर्ट