पहलगाम अटैक के बाद PM मोदी ने गुस्से में पाकिस्तान को क्या मैसेज दिया, अग्रेजी भाषा में आतंकियों को दी ये खुली चेतावनी
PM Modi Message to Pakistan After Pahalgam Attack: बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
ADVERTISEMENT

PM Modi Message to Pakistan After Pahalgam Attack: बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने हमारे मासूम देशवासियों को बेरहमी से मारा है. इस घटना से पूरा देश दुखी है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. जो लोग घायल हैं, उनके जल्द ठीक होने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, तो किसी ने भाई, किसी ने अपना जीवनसाथी. मरने वालों में अलग-अलग राज्यों के लोग थे, लेकिन आज पूरे देश का दुख एक जैसा है. ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है. पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.
यह भी पढ़ें...
पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों और साजिश रचने वालों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और 17 लोग घायल हुए थे. यह हमला बैसारन घाटी में हुआ था, जहां आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को मारा था.
भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान... घबराते हुए नोटिफिफेशन जारी कर लिया ये डरावना फैसला