बिहार में बाढ़ का कहर जारी, कोसी बराज से छोड़ा गया 2.75 लाख क्यूसेक पानी, आज राज्य के इन जिलों में होगी बारिश
Bihar Flood News: कोसी बराज से 2.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सुपौल सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात. मुंगेर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, 20 से अधिक गांव डूबे.
ADVERTISEMENT

Bihar Flood News: बिहार में एक ओर जहां बारिश का दौर अभी थमा हुआ नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अब बाढ़ ने राज्य के कई हिस्सों में लोगों को परेशानी में डाल दिया है. नेपाल में हुई भारी बारिश की वजह से सुपौल में कोसी नदी उफान पर है. वहीं मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भी बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. मुंगेर की सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया है जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज की बात करें तो राज्य के 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
कोसी ने दिखाया रौद्र रूप
कोसी नदी में उफान के बाद सोमवार रात 1 बजे कोसी बराज के 56 में से 34 गेट खोलेकर 2.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से सुपौल जिले के बसंतपुर, निर्मली, मरौना, सरायगढ़-भपटियाही, किशनपुर और सदर अंचल इलाके बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो गई. लोगों के खेत खलिहान तक डूब गए है. जिला प्रशासन की टीमें DM सावन कुमार के नेतृत्व में लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
मुंगेर के 20 से ज्यादा गांव डूबे
वहीं मुंगेर ने गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है और इसी वजह से मुंगेर के 6 प्रखंड(20 से ज्यादा गांव) बाढ़ की चपेट में आ गए है. सबसे ज्यादा परेशानी सदर मुंगेर और बरियारपुर में है. वहीं मुंगेर की सड़कों पर 3 फीट तक पानी पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें...
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राज्य के 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया हया है. इनमें बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिले शामिल है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा और आकाशीय बिजली से सावधान रहने को कहा गया है. बाद बाकी राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
अभी नहीं होगा मानसून एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि 10 सितंबर के बाद एक बार फिर मौसम का मूड बदल सकता है. जिसके बाद राज्य में एक बार वापस बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.