IPS अधिकारी को फोन पर कथित डांटने-धमकाने वाले वीडियो पर BJP का आया रिएक्शन, डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर कही ये बात

न्यूज तक

Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के सोलापुर से डिप्टी सीएम अजित पवार का एक IPS अधिकारी को फोन पर कथित डांटने और धमकाने का ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है.

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी बीजेपी
डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी बीजेपी
social share
google news

Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के साेलापुर से कथित तौर पर डिप्टी सीएम अजित पवार का एक IPS अधिकारी को फोन पर डांटने और धमकाने का ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है. ये मामल सोलापुर में अवैध खनन रोकने के दौरान का बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति हलचल मची हुई है. वीडियो को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, इस मामले में अब बीजेपी का भी रिएक्शन सामने आया है.

विपक्ष ने सरकार को घेरा

बता दें कि इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि "अगर सरकार में गुंडे होंगे तो उसमें शामिल मंत्री और विधायक से क्या उम्मीद की जा सकती है?" 

अजित पवार ने दी अपनी सफाई

हर तरफ से हो रही आलोचना के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएमअजित पवार ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि वह कानून का सम्मान करते हैं. फिलहाल ये मामला महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम के बचाव में उतरी बीजेपी

वहीं आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने डिप्टी सीएम अजित पवारका बचाव किया है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि 

"फ़ोन कॉल को गलत तरीके से समझा जा रहा है. अजित पवार कभी भी अधिकारियों पर अवैध काम करने का दबाव नहीं डालेंगे. ऐसा कॉल उन्होंने केवल पार्टी कार्यकर्ता के न्याय के लिए किया होगा, और उन्हें शायद यह पता नहीं था कि मामला अवैध खनन का है.'

ये पढ़ें: बीजेपी के लिए खतरे की घंटी...कांग्रेस ने 5 राज्यों में बढ़ाया वोट शेयर और सीटें, ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़ें

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो साेलापुर के तहसील माढ़ा के कुढ़वाड़ी गांव का बताया जा रहा है. आरोप है कि यहां सड़क निर्माण की आड़ में अवैध खनन हो रहा था. ऐसे में इसे रोकने के लिए महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद NCP के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे डिप्टी सीएम अजित पवार को फोन लगा दिया.

इस पूरी बताचीत का ऑडियो-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल हुई बातचीत में अजित पवार कथित तौर पर अधिकारी को धमकाते हुए कहते हैं कि "मैं आपको आदेश देता हूं कि वो रुकवाओ. बोलो की अजित पवार ने ये सब रुकवाने के लिए कहा है. मैं तेरे पर एक्शन लूंगा मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा ना इतना आपको देरी हुआ है क्या?." हालांकि, इस दौरान आईपीएस अधिकारी ने दबाव में आने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के लिए खतरे की घंटी...कांग्रेस ने 5 राज्यों में बढ़ाया वोट शेयर और सीटें, ताजा सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़ें

    follow on google news