चुनावी माहौल के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा: 'चुनाव के बाद नीतीश कुमार को किनारे कर देगी बीजेपी'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंटरव्यू में दावा किया कि बिहार चुनाव 'कांटे की टक्कर' वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू में दिल से एकजुटता नहीं है और चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को किनारे कर देगी.

Mallikarjun Kharge interview
Mallikarjun Kharge interview
social share
google news

Mallikarjun Kharge Interview:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण की तैयारी तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तक से बातचीत में एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. खड़गे ने दावा किया कि इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है और महागठबंधन मजबूत स्थिति में लड़ रहा है.

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने पहले चरण में 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और जमीन से मिलने वाली रिपोर्ट गठबंधन के पक्ष में है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 'जंगलराज' वाले बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी हर चुनाव में यही मुद्दा उठाती है. खड़गे ने याद दिलाया कि मोदी पहले नीतीश को “बिगड़ा हुआ बच्चा” कहते थे और आज उनके साथ मंच साझा कर रहे हैं.

जंगलराज और अंदरूनी कलह का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगातार उठाए जा रहे 'जंगलराज' के मुद्दे पर खड़गे ने पलटवार किया. उन्होंने इसे बीजेपी का पुराना चुनावी हथकंडा बताया और याद दिलाया कि वही पीएम मोदी, पहले नीतीश कुमार को 'बिगड़ा हुआ बच्चा' कहते थे और अब उनकी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी और जेडीयू में दिल से एकजुटता नहीं है, वे सिर्फ सत्ता के लिए साथ हैं. खड़गे का बड़ा दावा है कि चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी नीतीश को किनारे कर देगी. क्योंकि वे बीजेपी के लिए सिर्फ एक 'मजबूरी' हैं.

यह भी पढ़ें...

सीएम पद की उम्मीदवारी के मुद्दे पर खड़गे ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की बात दोहराई. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सब तय है तो एनडीए घोषणा क्यों नहीं कर रहा है. खड़गे ने 'कट्टा रखकर निर्णय' करवाने के आरोप को भी बेबुनियाद बताया.

ध्रुवीकरण की राजनीति पर आपत्ति

गिरिराज सिंह के बुर्का उठाकर देखना पड़ेगा वाले बयान पर खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान केवल समाज को बांटने के लिए दिए जाते हैं और केंद्रीय मंत्री को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

सत्ता में वापसी का भरोसा

खड़गे ने दावा किया कि अति पिछड़ा और महादलित समुदाय इस बार बदलाव के मूड में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा कमजोर वर्गों के हक की लड़ाई लड़ी है और लोग अब महागठबंधन की ओर झुकाव दिखा रहे हैं.

अंत में खड़गे ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. महागठबंधन महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा जैसे वास्तविक मुद्दों के साथ मैदान में है. उन्होंने कहा कि बिहार ने हमेशा संविधान के पक्ष में फैसला किया है और इस बार भी इतिहास दोहराया जाएगा.

    follow on google news