बेटी की शादी रचाने पाकिस्तान से हिंदुस्तान आया परिवार, जोधपुर में हुई ये शादी है काफी चर्चा में

विमल भाटिया

ADVERTISEMENT

social share
google news
jaisalmer news

1/6

जोधपुर में एक शादी काफी चर्चा में. पाकिस्तान से एक परिवार अपनी बेटी की शादी रचाने हिंदुस्तान आया है. जोधपुर के रहने वाले महेंद्र सिंह पाकिस्तान की लड़की को दुल्हनिया बना चुके हैं. 

jaisalmer news.

2/6

दरअसल बॉर्डर पार से आए गणपत सिंह सोढा के बड़े भाई लालसिह सोढा बिजनेसमैन हैं.  वे जोधपुर में रहते हैं. वे 2013 में भारत आए थे. लाल सिंह अपने बड़े भाई के पास पूरे परिवार के साथ आए हैं. 
 

jodhpur news.

3/6

गणपत सिंह सोढा ने अपनी बेटी मीना सोढ़ा का रिश्ता जैसलमेर के नजपत सिंह भाटी के बेटे महेंद्र सिंह के तय किया.

jodhpur news.

4/6

इधर गणपत सिंह सोढा के बड़े भाई के द्वार पर जैसलमेर जिले के बाराना से बारात आई और  मीना-महेंद्र परिणय सूत्र में बंध गए.

jodhpur news.

5/6

दुल्हन के पिता गणपत सिंह सोढा ने बताया कि पाकिस्तान में केवल उनके ही गोत्र के लोग हैं. चूंकि सगोत्रीय शादी होती नहीं है. इसलिए उन्होंने भारत में बेटी की शादी करने का फैसला लिया. 
 

jodhpur news.

6/6

सोढा के परिवार के अन्य लोगों की शादियां भी भारत में ही हुई हैं. दुल्हन मीना ने बताया कि यहां (भारत में) लड़कियां घूम सकती हैं पर वहां ऐसा नहीं है. वहां लड़कियों को बंद करके रखते हैं. वहां ज्यादा बाहर नहीं निकालते हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp