बिना मेहनत पैसा कमाने की भूख...पति-पत्नी घर में छापने लगे नोट, झालावाड़ से पकड़ा गया कपल, घर मिले लाखों रुपए
झालावाड़ में नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया, जो घर पर लैपटॉप और प्रिंटर से नकली करेंसी छाप रहे थे. उनके पास से 12 लाख 20 हजार रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए गए हैं.

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चंडीगढ़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई जांच ने इस बड़े रैकेट का खुलासा किया. इस मामले में एक पति-पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से 12 लाख 20 हजार रुपये की नकली करेंसी, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, कटर और अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
चंडीगढ़ पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग असली नोटों के बदले नकली करेंसी बेच रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ क्राइम पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पहले आरोपी गौरव के पास से 500 रुपये के 1,646 नकली नोट मिले, जिनकी कीमत करीब 8 लाख 23 हजार रुपये थी. वहीं, दूसरे आरोपी विक्रम के पास से 500 रुपये के 392 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 96 हजार रुपये थी.
कोरियर से भेजे जाते थे नकली नोट
जांच में पता चला कि यह गिरोह नकली नोटों को कोरियर के जरिए झालावाड़ भेजता था. कोरियर बुकिंग के लिए फर्जी नाम, पता और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जाता था, ताकि पकड़ में न आए. पुलिस ने CCTV फुटेज, कोरियर डेटा और अन्य सूचनाओं का विश्लेषण कर इस गिरोह तक पहुंचने की रणनीति बनाई.
यह भी पढ़ें...
महिला आरोपी की पहचान में लगे कई दिन
विशेष पुलिस टीम को पता चला कि एक महिला आरोपी पिछले 4-5 महीनों से झालरापाटन के चंद्रावती ग्रोथ सेंटर में किराए के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी. उसकी पहचान करना आसान नहीं था. पुलिस ने शहर के 100 से ज्यादा CCTV फुटेज और कोरियर ट्रैकिंग की मदद से उसे चिन्हित किया.
घर में चल रहा था नकली नोटों का कारखाना
झालावाड़ और चंडीगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मकान पर छापा मारा गया. तलाशी में 12 लाख 20 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई. इसके साथ ही एक लैपटॉप, कलर प्रिंटर, कटर, स्याही और स्क्रीन फ्रेम इमेजर भी जब्त किए गए. ये सभी उपकरण नकली नोट छापने में इस्तेमाल हो रहे थे.
पति-पत्नी सहित दो गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में रजनी शा और उनके पति जितेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया. दोनों को चंडीगढ़ क्राइम पुलिस के साथ पूछताछ के लिए भेज दिया गया है. जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से नकली नोट छापता और उन्हें बाजार में बेचता था. नोट इतने सटीक बनाए जाते थे कि आम लोग इन्हें असली समझ बैठते थे.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए विशेष टीम ने कड़ी मेहनत की. कोरियर बुकिंग, CCTV फुटेज और अन्य जानकारियों का विश्लेषण कर गिरोह तक पहुंचा गया. उन्होंने कहा कि आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह गिरोह कितने और मामलों में शामिल रहा है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है.